enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश म.प्र. शासन एवं मंडी बोर्ड द्वारा कृषि विपणन के क्षेत्र में क्रांतिकारी पहल,अब मिली मोबाइल के माध्यम से घर बैठे कृषि उपज विक्रय की सुविधा

म.प्र. शासन एवं मंडी बोर्ड द्वारा कृषि विपणन के क्षेत्र में क्रांतिकारी पहल,अब मिली मोबाइल के माध्यम से घर बैठे कृषि उपज विक्रय की सुविधा

सीधी ( ईन्यूज एमपी) सचिव कृषि उपज मण्डी समिति सीधी ने जानकारी देकर बताया है कि म.प्र. शासन एवं मंडी बोर्ड द्वारा किसानों को कृषि उपज विपणन के क्षेत्र में अभिनव कदम उठाते हुए मोबाईल ऐप के माध्यम से अपनी कृषि उपज का विक्रय अपने घर खलिहान व गोदाम से करने की सुविधा प्रदान की गई है।

उन्होंने बताया कि इस सुविधा का लाभ लेने के लिए सर्वप्रथम अपने एंड्राइड मोबाईल पर मंडी बोर्ड भोपाल का मोबाईल ऐप एमपीफार्मगेट (एमपीएफएआरएमजीएटीई) इंस्टाल करें। कृषक भाई ऐप में कृषक पंजीयन की कार्यवाही पूर्ण करें। फसल विक्रय के समय कृषक बंधु अपनी कृषि उपज के संबंध में मंडी फसल , ग्रेड-किस्म, मात्रा एवं वांछित भाव की जानकारी दर्ज करें। आपके द्वारा अंकित की गई समस्त जानकारियाॅं चयनित मंडी के पंजीकृत व्यापारियों को प्राप्त हो जावेगी व प्रदर्शित होगी। व्यापारी द्वारा फसल की जानकारी एवं बाजार की स्थिति के अनुसार अपनी दरें ऑनलाइन दर्ज की जावेगी। जो कृषक को ऐप में ऑनलाइन प्रदर्शित होगी। व्यापारी द्वारा प्रस्तुत दरों में उच्चतम दर पर कृषक द्वारा अपनी सहमति ऑनलाइन दर्ज कराने पर संबंधित व्यापारी को ऐप में मैंसेज प्राप्त होगा। जिसके उपरांत आपसी सहमति के आधार पर चयनित स्थल पर कृषि उपज का तौल कार्य होगा। तौल कार्य उपरांत ऑनलाइन सौदा पत्रक एवं भुगतान पत्रक जारी किया जावेगा तथा शासन एवं मंडी बोर्ड के नियमानुसार नगदध्बैंक खाते में भुगतान किया जावेगा। इस प्रकार कृषक बंधु इस मोबाईल ऐप के माध्यम से मंडी में आये बिना अपने घर, गोदाम या खलिहान से अपनी कृषि उपज विक्रय कर सकता है।

सचिव द्वारा कृषक बंधुओं से अपील की गई है कि राज्य शासन एवं मंडी बोर्ड की इस अभिनव पहल का अधिक से अधिक लाभ लठायें, अपने ऐंड्राइड मोबाईल में ऐप एमपीफार्मगेट (एमपीएफएआरएमजीएटीई) इंस्टाल करें।

Share:

Leave a Comment