enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीईओ राजीव की विदाई में सीधी विधायक की आंखों से क्यूं छलके आंसू...

सीईओ राजीव की विदाई में सीधी विधायक की आंखों से क्यूं छलके आंसू...




सीधी (ईन्यूज एमपी)- जनपद पंचायत सीधी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजीव मिश्र की विदाई व सम्मान समारोह का आयोजन शनिवार की शाम को एक निजी होटल में आयोजित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीधी विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ल रहे जबकि अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह परिहार ने की वहीं एसजीएस कालेज सीधी के पूर्व जनभागीदारी अध्यक्ष गुरुदत्त शरण शुक्ल मलिक , जिला पंचायत सीधी सीईओ राहुल धोटे, आरईएस कार्यपालन यंत्री हिमांशु तिवारी बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। इस मौके पर जनप्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों कर्मचारियो द्वारा विदाई दी गई। विदाई कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित बीजेपी के वरिष्ठ विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ल को माल्यार्पण के साथ हुआ ।


सीईओ राजीव मिश्र की विदाई व सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि सीधी विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ल ने इस मौके पर कहा कि हम राजनेता लोग अक्सर देखते हैं कि जनता के अनुकूल काम हो रहे हैं या नही जिस पर सीईओ राजीव मिश्र कभी पीछे नही रहे। जनकल्याणकारी योजनाओं का भली भांति बखूबी क्रियान्वयन किया गया है , सीधी जनपद आज जहां जिस पायदान पर काबिज है उसमें आपका योगदान चिरस्मरणीय रहेगा , राजीव के कारण सीधी जनपद में प्रगति का चक्र बहुत तेज चला है यही कारण है कि आपसे जनता खुश है। विधायक श्री शुक्ल ने कहा कि मेरे राजनीतिक जीवन का इतिहास रहा है कि अधिकारियों के विदाई या स्वागत में शरीक नही होता किंतु राजीव जैसे अधिकारी की विदाई में एक घंटे प्रतीक्षा करके शरीक हुआ। सम्बोधन के दौरान विधायक श्री शुक्ल की आंखों से आंसू छलक आये ..और कहा कि मेरे प्रति आपका पित्रवत आदर था मैं चाहता तो आपको रोंक लेता लेकिन हमने ऐसा नही किया चूंकि आप अपने स्वेक्षा से जा रहे हैं , राजीव नारियल की तरह नरम हैं अदभुत धातु के बने हैं वह एक अच्छे अधिकारी हैं जंहा रहेंगें वह सफल रहेगें और हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं ।

जनपद अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह ने अपने उदबोधन में कहा कि आपका कार्यकाल अनूठा और एतिहासिक रहा है , मैं और मेरी टीम कभी भूल नही सकती सभी के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने वालों में से एक थे। राजीव से बहुत कुछ सीखने की जरूरत है , वह फिर वापस आयेंगें।
आपको बता दें कि कार्यक्रम के दौरान सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ल सीईओ राजीव के बारे में रुआंधे स्वर में जब बोल रहे थे तब उसी दौरान सीधी जनपद अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह परिहार अपने आंसुओं को रोक नहीं सके।


युवा नेता गुरुदत्त शरण शुक्ल ने सीईओ राजीव के ढाई साल के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुये कहा कि सीधी जनपद के लिये वह एक अच्छे अधिकारी रहे हैं और वह फिर सीधी आयेंगें कारण कि हम सब एक परिवार की तरह हैं वह हमारे पारिवारिक सदस्य हैं मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं ।

सीईओ जिला पंचायत राहुल धोटे ने अपने अधीनस्थ अधिकारी राजीव मिश्र के कार्यों की तारीफ करते हुये कहा कि सीधी जनपद से मैं अक्सर फ्री रहता था कारण कि सीईओ राजीव की प्रगति हमेशा प्रशंसनीय रही है , सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर तरीके से समय सीमा में वह सम्पादित करते रहे हैं। राजीव बतौर भाई मित्रवत आध्यात्मिक व सामाजिक बातों से भी बोध कराते रहे हैं अगर यूं कंहूं कि राजीव से बहुत कुछ सीखने को मिला है तो अतिशयोक्ति नही होगा ।

सीधी से राजगढ के स्थानांतरित सीईओ राजीव मिश्र ने इस दौरान सभी के प्रति आदर व सम्मान ज्ञापित करते हुये कहा कि जनपद पंचायत की सफलता का श्रेय आप सबको जाता है , जनता के हितों को ख्याल रखते हुये वैधानिकता के साथ साथ परम्पराओं पर आधारित कार्य करना होता है। सीधी में बघेली भाषा बोलते हुये जो स्नेह मिला दूसरी जगह नही मिलेगा सीधी का कार्यकाल मेरे लिए निर्विवादित रहा है। मैं यहां अकेला आया था और दो होकर जा रहे हैं। किंतु कुछ समय बाद फिर से आऊंगा यह मेरा आप सभी से वादा है। विदाई एक प्रक्रिया है ...अंत में उन्होंने सीधी जनपद की प्रगति पर इशारा करते हुये कहा कि सीधी जनपद में सर्वाधिक विकास कार्य हुये हैं जिसे आगे बढाने की आवश्यकता है । बिदाई समारोह को कार्यपालन यंत्री हिमाशुं तिवारी , एसडीओ विनायक द्विवेदी , एपीओ दिनेश गौतम और रोजगार संहायक संघ के जिलाध्यक्ष रामप्रताप सिंह ने भी सम्बोधित किया ।

कार्यक्रम में विशेष रूप से एसडीओ आरईएस अंकित रस्तोगी विधायक प्रतिनिधि उमाशंकर यादव, सरपंच विनोद सिंह परिहार, पूर्व सरपंच ललन सिंह,अम्बुज सिंह चौहान, पीसीओ सुभाष श्रीवास्तव, बालेंद्र कुशवाहा, सुखचंद द्विवेदी,सरपंच कमलेश्वर सिंह, जागेश्वर द्विवेदी,सुधांशु तिवारी सहित सीधी जनपद के सभी उपयंत्री, सरपंच, सचिव, जीआरएस व अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment