सीधी(ईन्यूज एमपी )- प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत ग्रामीण आवासों का गृह प्रवेश कार्यक्रम 22 अक्टूबर को आयोजित किया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअली प्रदेश के 4 लाख 51 हजार हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराएंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में सतना में उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर सीधी जिले के 18 हजार 414 आवासों में हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय के अटल ऑडोटोरियम में किया गया है। गृह प्रवेशम कार्यक्रम अपरान्ह 2 बजे से आरंभ होगा। कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद कुसमी में 866, मझौली में 4 हजार 741, रामपुर नैकिन में 4 हजार 616, सीधी में 5 हजार 123 तथा सिहावल में 3 हजार 067 नवनिर्मित आवासों में गृह प्रवेश कराया जाएगा। यह कार्यक्रम सभी ग्राम पंचायतों, जनपद पंचायतों में प्रसारित होगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने जनपदों के सीईओ को निर्देशित किया है कि कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, हितग्राहियों व आमजन को आमंत्रित कर आयोजन की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं।