enewsmp.com
Home सीधी दर्पण छात्रों के विकास के लिए खेल मैदान एवं बाउंड्री वॉल का भूमि पूजन संपन्न

छात्रों के विकास के लिए खेल मैदान एवं बाउंड्री वॉल का भूमि पूजन संपन्न

सीधी(ईन्यूज एमपी)-विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने आज सिहावल विधानसभा क्षेत्र के ग्राम हटवा खास के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में खेल मैदान एवं बाउंड्री वाल का भूमि पूजन करते हुए कहा कि छात्रों के समुचित विकास के लिए खेल का मैदान होना आवश्यक है,जिससे कि वे फुटबॉल कबड्डी क्रिकेट एवं अन्य खेल खेलों के माध्यम से युवा प्रतिभाओं का परिष्कार हो सके।
विधायक श्री पटेल ने कहां की पिछले विधानसभा चुनाव में प्रदेश वासियों ने कांग्रेस के पक्ष में जनादेश दिया था,जिसे भाजपा ने खरीद फरोख्त करके सरकार बनाई।
कांग्रेस सरकार ने अल्प समय में ही कमलनाथ जी के नेतृत्व मे किसानों का कृषि ऋण माफ करने, एक रुपए एक यूनिट बिजली, वृद्धा पेंशन को ₹600, विवाह की राशि को बढ़ाकर ₹51000 सहित अन्य जन कल्याणकारी कार्य किए।
विधायक श्री पटेल ने उपस्थित सभी ग्रामीण जनों को दीपावली की शुभकामना देते हुए कहा कि प्रभु श्री रामचंद्र जी के वापस अयोध्या आने से दीपोत्सव का वातावरण बना,उसी प्रकार ज्ञान और अंधकार को दूर करने के लिए इस दीपावली के पावन अवसर पर भ्रष्टाचार,महंगाई एवं अनीति के विरुद्ध अपनी आवाज को बुलंद कर दीप प्रज्वलित करें।

कार्यक्रम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हटवा खास के खेल मैदान एवं बाउंड्री वाल 15 लाख 56 हजार रुपए की लागत से बनने वाली इस योजना का भूमि पूजन किया। इसी के साथ मनरेगा कन्वर्जन एवं विधायक निधि से राशि देकर इस खेल मैदान का पवेलियन एवं समतलीकरण के लिए आश्वस्त किया।
इस अवसर पर त्रिस्तरीय पंचायत राज के प्रतिनिधि गण एवं जन सामान्य गण उपस्थित थे।
उन्होंने भाजपा की केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा किए जा रहे जन विरोधी कार्य को रेखांकित करते हुए कहा नौजवान,किसान एवं आमजन परेशान बेहाल है। महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है।
कार्यक्रम में त्रिस्तरीय पंचायत राज के प्रतिनिधि गण एवं जन सामान्य उपस्थित थे।
____

Share:

Leave a Comment