सीधी(ईन्यूज एमपी)-कार्यपालन अभियंता (संचा.-संधा.) मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड सीधी द्वारा समस्त उपभोक्ताओं को सूचित किया गया है कि 132/33 के.ब्ही. रामपुर नैकिन उपकेन्द्र में 40 एम.ब्ही.ए. ब्हेल टांसफार्मर मैन्टीनेन्स का कार्य किया जाना है। जिससे 132 के.ब्ही. रामपुर नैकिन उपकेन्द्र से निकलने वाले सभी 33 के.ब्ही. कोठिया, रामपुर नैकिन फीडर चुरहट एवं 33 के.ब्ही. रीवा फीडर की सप्लाई प्रभावित होने पर 132/33 के.ब्ही सीधी से वैकल्पिक सप्लाई रहेगी। आवश्यकता के अनुसार समय घटाया/बढ़ाया जा सकता है। उन्होने बताया है कि दिनांक 19.10.2022 को समय 09ः30 बजे सुबह से सायं 04ः30 बजे तक 33 के.ब्ही. फीडर कोठिया, रामपुर नैकिन चुरहट रीवा फीडर अन्तर्गत प्रभावित क्षेत्र ममदर फीडर के पडखुरी, मल्देवा एवं कटौली, भितरी फीडर के भितरी, कुआं फीडर के झलवार, पैकिनिया एवं सुअरगात, रामपुर नैकिन शहर 1, 2 समस्त शहर, रामपुर ग्रामीण फीडर के अगडाल, बरदैला, मउ, शंकरपुर, झांझ, खैरी, घुघटा, गोपालपुर एवं बसेडी, गोपालपुर फीडर के पटेहरा, गोपालपुर कंधावार, झाला, डिठौरा, कोटा, सजहा, समस्त ग्राम, बसेडी फीडर के लोढ़ोटा, कोरिगवां, मढ़ा, तितरा शुक्लान, तितरा बघेलान, पतेरी, अगडाल, कुडिया समस्त ग्रामों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।