सीधी(ईन्यूज एमपी)- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे विशेष हेलमेट जागरुकता अभियान के तहत सीधी पुलिस ने बिना हेलमेट 137 दोपहिया वाहन चालकों के चालान काटे। पुलिस को देखकर हेलमेट लगाने वाले दो पहिया वाहन चालकों से सीधी पुलिस द्वारा लगातार अपील की जा रही है कि पुलिस को देखकर गाड़ी में हाथ की कोहनी में टंगा हुआ हेलमेट सर पर लगाएं, अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए हेलमेट लगाएं और इस अभियान में अन्य लोगों को भी जागरूक करें। नए बस स्टैंड तिराहे में ऑटो चालकों की बैठक लेकर यातायात नियमों के प्रति सजग किया गया ओवरलोड ना करने और परमिट बनवाकर ऑटो चलाने हेतु समझाइश दी गई साथ ही नशा मुक्ति एवं यातायात नियमों के पालन की शपथ भी दिलाई गई।