enewsmp.com
Home सीधी दर्पण अवैध मादक पदार्थ गांजा का विक्रय करने वाले आरोपी को जमोड़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार

अवैध मादक पदार्थ गांजा का विक्रय करने वाले आरोपी को जमोड़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार


सीधी(ईन्यूज एमपी)-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजुलता पटले एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यलय एन एस कुमरे के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी जमोड़ी उप निरीक्षक शेषमणि मिश्रा के कुशल नेतृत्व में जमोड़ी पुलिस ने अवैध रूप से नशीले पदार्थ गांजा की बिक्री करने जा रहे आरोपी गणेश यादव पिता छोटेलाल यादव उम्र 50 वर्ष निवासी बंजारी को गिरफ्तार कर मादक पदार्थ जप्त करते हुए मामला पंजीबद्ध किया है।


कल दिनांक 16.10.22 को थाना प्रभारी जमोड़ी शेषमणि मिश्रा को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि गणेश यादव पिता छोटेलाल यादव निवासी बजारी का अपने घर के सामने जमोड़ी मझोली रोड पर मादक पदार्थ गांजा लेकर बिक्री करने हेतु ग्राहक का इंतजार कर रहा है। सूचना पर कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी जमोड़ी स्वयं एवं हमराह स्टाफ तथा गवाहान को लेकर मुखबिर की सूचना के तस्दीक एवम कार्रवाई हेतु रवाना हुए। जमोड़ी पुलिस मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर पहुंची तो मुखबिर के बताए हुलिए अनुसार एक व्यक्ति काले रंग की पन्नी अपने हाथ मे लिये रोड के किनारे मिल। संदेही से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम गणेश यादव पिता छोटेलाल यादव उम्र 50 वर्ष निवासी बंजारी थाना जमोड़ी जिला सीधी (म0प्र0) का होना बताया। संदेही की तलाशी ली गई तो अवैध जो मादक पदार्थ गाजा संदेही के हाथ में काली पन्नी के अन्दर होना पाया जिसका वजन तौलने पर 400 ग्राम कुल कीमती करीब 2000/ रुपये का होना पाया गया , जिसे विधिवत जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया । आरोपी का यह कृत्य एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी) के तहत दंडनीय होने से आरोपी उक्त के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
उपरोक्त समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जमोड़ी उपनिरीक्षक शेषमणि मिश्रा, प्रधान आर रावेंद्र सिंह , कृष्णपाल सिंह , आर. सतीश तिवारी, तथा महिला आर कृति त्रिपाठी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

Share:

Leave a Comment