इंदौर(ईन्यूज एमपी)- कोरोना संक्रमण लगातार कमजोर पड़ रहा है। अक्टूबर के 15 दिन में शहर में सिर्फ 56 नए संक्रमित मिले हैं। इस दौरान 2983 सैंपलों की जांच की गई। यानी संक्रमण दर 1.8 प्रतिशत के आसपास रही। विशेषज्ञों के मुताबिक यह राहत की बात है। संक्रमण कम हो रहा है। उपचाररत मरीजों की संख्या भी लगातार कम हो रही है। इंदौर में अब तक 3,85,90,451 सैंपलों की जांच हो चुकी है। इनमें से 2,12,432 सैंपलों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इनमें से 2.10.888 मरीज पूरी तरह से बीमारी से ठीक हो चुके हैं। शहर में वर्तमान में दो दर्जन के लगभग संक्रमितों का इलाज चल रहा है, लेकिन इनमें से किसी में भी कोरोना के गंभीर लक्षण नहीं हैं। एमजीएम मेडिकल कालेज के डीन डा. संजय दीक्षित के मुताबिक, जिन लोगों ने कोरोना के सभी टीके लगवा लिए हैं वे संक्रमण से सुरक्षित हैं। टीके की वजह से शरीर में बनी एंटीबाडी कोविड-19 वायरस से लड़ने से पूरी तरह सक्षम है। ऐसा नहीं कि ये लोग संक्रमण की चपेट में नहीं आएंगे। ये लोग संक्रमण की चपेट में तो आ सकते हैं लेकिन शरीर में पहले से तैयार एंटीबाडी स्वत: ही वायरस से लड़कर उसे खत्म कर देगी। यही वजह है कि जिन लोगों को पूरे टीके लग चुके हैं उनमें कोरोना का कोई गंभीर लक्षण नजर नहीं आता।