enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मध्यप्रदेश में इस वक्त की पांच बड़ी खबरें ...

मध्यप्रदेश में इस वक्त की पांच बड़ी खबरें ...

मध्यप्रदेश में इस वक्त की पांच बड़ी खबरें ...
-------------------------------

●-- महाकाल लोक के बाद महाकालेश्वर मंदिर की दर्शन व्यवस्था को और भी सरल बनाने के लिए रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक रोपवे का निर्माण होगा 2 किलोमीटर लंबे रोपवे के टेंडर को केंद्र सरकार ने 209 करोड़ रुपए की लागत से मंजूरी दे दी है। इस रोपवे के निर्माण के बाद श्रद्धालु 5 मिनट में रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर जा सकेंगे। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है ।

●-- महाकाल लोक आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है। जनप्रतिनिधि और अधिकारियों के साथ हुई बैठक में निर्णय लिया गया है कि महाकाल लोक सुबह भस्म आरती से लेकर रात शयन आरती तक खुला रहेगा । महाकाली लोक में सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ाई जाने के भी निर्देश दिए गए हैं।

●-- भारत की सबसे बड़ी डायबिटीज संस्था रिसर्च सोसायटी एंड स्टडी ऑफ डायबिटीज इन इंडिया की मध्य प्रदेश इकाई का दो दिनी अधिवेशन 15 वह 16 अक्टूबर को उज्जैन में होगा। इसमें देश भर के डॉक्टर हिस्सा लेंगे ।

●-- विदिशा जिला पंचायत के सीईओ योगेश भरसट ने कर्तव्य में लापरवाही बरतने पर बर्रो ग्राम पंचायत के सचिव अमोल सिंह को निलंबित कर दिया है ।


●-- भिण्ड - करवा चौथ के अवसर पर भिंड पुलिस ने चलाया अनूठा हेलमेट लगाओ जागरूकता अभियान
के तहत पुलिस अधीक्षक ने बिना हेलमेट लगाए दंपत्तियों को नि :शुल्क हेलमेट वितरित किया । और पत्नियों से माला पहनवाई और बोले- पति के जीवन के लिए व्रत की तरह हेलमेट भी जरूरी है । पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान के अलावा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार व ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी कर्मचारी भी इस मौके पर मौजूद रहने ।

Share:

Leave a Comment