enewsmp.com
Home सीधी दर्पण गांव गांव लगाये जायेंगें तीन चरणों में शिविर , सीधी कलेक्टर ने जारी किया कलेन्डर...

गांव गांव लगाये जायेंगें तीन चरणों में शिविर , सीधी कलेक्टर ने जारी किया कलेन्डर...

सीधी ( ईन्यूज एमपी) कलेक्टर मुजीबुर्रहमान खान ने जनसेवा अभियान अंतर्गत विवादित/अविवादित नामांतरण, बंटवारा के आवेदन पंचायत स्तर पर ही प्राप्त कर उनका निराकरण समयावधि में करने के लिए प्रत्येक पंचायत स्तर पर विशेष राजस्व शिविर लगाने के आदेश जारी किए हैं। राजस्व शिविर तीन चरणों में लगाकर अविवादित/विवादित नामांतरण बंटवारा के प्रकरणों को निराकरण किया जाना है।

जारी आदेशानुसार प्रथम राजस्व शिविर में पटवारी द्वारा बी-1 वाचन कर विवादित/अविवादित नामांतरण (वारिसाना, दाखिल खारिज) बंटवारा, नक्शा सुधार के आवेदन प्राप्त कर आर.सी.एम.एस. में दर्ज करेंगे। द्वितीय राजस्व शिविर में प्रथम शिविर के अविवादित नामांतरण, बंटवारा के आवेदनों का निराकरण कर आदेश की प्रति एवं राजस्व अभिलेखों में अमल पश्चात खसरे व नक्शे की नकल हितग्राहियों को निःशुक्ल उपलब्ध कराया जायेगा। तृतीय शिविर में विवादित नामांतरण/बंटवारे के प्रकरणों का निराकरण कर आदेश की प्रति एवं खसरे में अद्यतन पश्चात खसरे/नक्शें की नकल निःशुल्क उपलब्ध करायी जायेगी।

इस शिविर का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 02 बजे तक रहेगा एवं हल्के के समस्त ग्राम शिविर में सम्मिलित किये जाएंगे। समस्त अनुविभागीय अधिकारी/तहसीलदार शिविरों में पटवारीगण की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे एवं इस विशेष शिविर का प्रचार-प्रसार करें जिससे अधिक से अधिक ग्रामीणजनों को राजस्व शिविर का लाभ प्राप्त हो सकें।

शिविरों के निर्धारित तिथियों की सूची कलेक्टर सीधी ने जारी कर दी है। कलेक्टर द्वारा जिलेवासियों से उक्त शिविरों के माध्यम से राजस्व संबंधी समस्याओं के निवारण की अपील की गई है।

Share:

Leave a Comment