enewsmp.com
Home सीधी दर्पण भ्रष्टाचार के खिलाफ वाममोर्चा का धरना हुआ स्थगित : आनंद

भ्रष्टाचार के खिलाफ वाममोर्चा का धरना हुआ स्थगित : आनंद

सीधी ( ईन्यूज एमपी) वाममोर्चा के आहवान पर जनपद पंचायत रामपुर नैकिन अंतर्गत ग्राम पंचायत कुआं में स्थानीय इकाई द्वारा 10अकटूवर से 12अकटूवर तक चला धरना प्रदर्शन मुख्य कार्यपालन अधिकारी रामपुर नैकिन के त्वरित निराकरण के वाद 12अकटूवर के शाम स्थगित कर दिया गया ! धरना स्थल पर मौजूद ग्राम पंचायत कुआं एवं अन्य गांवों से आयी जनता को संबोधित करते हुए काम आनंद पांडेय ने कहा कि पूरे प्रदेश में जिस तरह से एक सोची समझी साज़िश के तहत पंचायतो की राषि लूटी जा रही है उसमें अकेले एक व्यक्ति दोषी नहीं होता ,पूरा तंत्र सामिल है ! पंचायतों में आने वाली राशि ग्राम पंचायत के ग्रामीणों के विकास के लिए आतीं हैं, जनता अपने समस्या के लिए परेशान रहती है लेकिन सरपंच निर्भीकता से पैसा हजम कर जाते हैं !काम वद्री मिश्रा ने कहा सरपंच ग्राम पंचायतों में आने वाली विकास कार्यों को कागज में दिखा कर पैसा खा जाते हैं ,इसकी जानकारी तमाम उच्च अधिकारियों तक रहती है लेकिन सिकायत के वावजूद कार्यवाही नहीं होती है! कामरेड इंद्रभान पटेल ने कहा पूरे सीधी जिला मे रोजगार गारंटी योजना के तहत पंचायतो में मजदूरों की मजदूरी आधी अधूरी दे कर शेष मज़दूरी हड़प ली जाती है और मजदूर मज़दूरी के परेसान रहते हैं ! कामरेड लालबहादुर पटेल ने कहा जो लूट पंचायतों में हों रही है उसे भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी वरदासत नहीं करें गी ,और लगातार आंदोलन चलेगा ! उक्त धरने पर बैठे कामरेड हुववलाल और काम शेषमणि साहू ने भी संबोधित किया ! तत्पश्चात धरना स्थल पर पहुंच कर मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने ज्ञापन ले कर सरपंच के विरुद्ध धारा 40एवं 92 पंचायत राज अधिनियम के तहत कार्यवाही सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया और पंचायत में लम्बित अधूरे कार्य सड़क ,नाली पर तत्काल पूरा करने का आश्वासन दिया ! उक्त आंदोलन में सैकड़ों व्यक्ति एवं महिलाओं ने भाग लिया !

Share:

Leave a Comment