enewsmp.com
Home सीधी दर्पण एक्शन मोड में दिखे IAS अधिकारी सीईओ राहुल , सचिव निलम्बित रोजगार संहायक टर्मिनेट...

एक्शन मोड में दिखे IAS अधिकारी सीईओ राहुल , सचिव निलम्बित रोजगार संहायक टर्मिनेट...

सीधी(ईन्यूज एमपी)- सीधी में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत सीधी राहुल नामदेव धोटे द्वारा विभागीय योजनाओं को लेकर बुधवार को एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक के दौरान कार्य में लापरवाही बरतने व योजनांतर्गत वांछित प्रगति अर्जित नही करने वाले वाले पंचायत सचिव तथा ग्राम रोजगार सहायक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। कार्यवाही के दौरान उन्होंने बालकदास साकेत सचिव मवई तथा सत्यदेव सिंह सचिव सुकवारी मझारी को निलंबित करने के निर्देश दिए वहीं मनोज साहू रोजगार सहायक मवई,दिलीप सिंह रोजगार सहायक पिपरोहर की सेवा समाप्ति के निर्देश दिए।

दरअसल, CEO राहुल नामदेव धोटे द्वारा आज जनपद पंचायत सीधी सभागार में जनपद पंचायत,सीधी अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों में विभागीय योजनांतर्गत किये जाने वाले कार्या की समीक्षा बैठक की गई। इस बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सीधी राजीव मिश्रा,एपीओ दिनेश गौतम,AAO धीरज सिंह, जनपद पंचायत सीधी के एसडीओ,उपयंत्री, पीसीओ सहित सीधी जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों के सचिव व ग्राम रोजगार सहायक उपस्थित थे।

बैठक के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा योजना तथा ग्राम पंचायत द्वारा अधिरोपित किये जाने वाले करो की समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक के दौरान कई ग्राम पंचायतों के महिला सचिव तथा रोजगार सहायक बिना किसी उचित कारण के अनुपस्थित पाये गए व कई सचिव व रोजगार सहायकों के पति समीक्षा बैठक में शामिल होने आए थे जिसकी सूचना सीईओ जिला पंचायत राहुल नामदेव धोटे को जैसे ही लगी तो उन्होंने देर ना करते हुए फटकार लगाकर सचिव व रोजगार सहायकों के पतियों को समीक्षा बैठक से बाहर का रास्ता दिखा दिया। श्री धोटे ने बैठक में शामिल सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को सख्त निर्देश देते हुए फटकार लगाई कि कार्य में लापरवाही व उदासीनता बरतने वाले कर्मचारियों को बख्शा नहीं जाएगा।

बतादें कि आईएएस अधिकारी राहुल नामदेव धोटे की वर्किंग अपने आप में अलग व अमिट है , सरकारी योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्वयन व जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करना उनका मुख्य मकसद है । समीक्षा बैठक में उनका एक्शन मोड किसी को परेशान करना उनकी फितरत से इतर है ...और हां जिम्मेदार कर्मचारियों द्वारा जब जब अति की गई है तो फिर बक्शा भी नही गया है , अभी तो केबल दो ..चार पर गाज गिरी है समय रहते सचिव व रोजगार संहायक अगर अपने दायित्वों का बाखूबी निर्वहन नही करते तो व दिन दूर नही जब जिले में एक बड़ी सर्जरी होगी ।

Share:

Leave a Comment