सीधी- ईन्यूज एमपी के सौजन्य से शहर के सम्राट चौक स्थित ग्राउंड में अनुष्का ट्रेड फेयर मेगा सेल बाजार 30 सितंबर 2022 से संचालित है जहां देश के विभिन्न राज्यों से आए हुए दुकानदारों द्वारा तरह-तरह की दुकानें लगाई गई है जिसमें भदोही के कारपेट, अचार मुरब्बा, मुंबई की भेल पुरी ,खुर्जा की क्रोकरी ,घरेलू सामग्रियों में घर संसार की दुकान ,रेडीमेड कपड़े, मेरठ की खादी, आर्टिफिशियल ज्वेलरी ,आगरा के जूते ,फैंसी पर्स एवं चप्पले सहित बच्चों के खिलौने, चश्मा, घड़ी ,बेल्ट की दुकानों में किफायती दाम पर सामग्री उपलब्ध है। शहरी क्षेत्रों सहित ग्रामीण क्षेत्रों की जनता भी मेले का आनंद उठा रही है और अपनी जरूरत की सामग्री उचित दाम पर खरीद रही है । ज्ञात हो कि सेल बाजार निश्चित समय के लिए लगाया गया है जिसका समापन दीपावली के पश्चात हो जाएगा। मेगा बाजार में बच्चों के मनोरंजन के लिए मिकी माउस ,जंपिंग, राउंडिंग बतख लगा गया है जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों का भरपूर मनोरंजन हो रहा है। मेगा सेल बाजार का शुभारंभ 30 सितंबर 2022 को माननीय सीधी विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ला के कर कमलों द्वारा किया गया इस दौरान शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। बताते चलें कि मेगा बाजार में आ रहे ग्राहकों का भरपूर उत्साह देखने को मिल रहा है। शाम के समय शहरवासी अपने परिवार एवं बच्चों सहित सेल बाजार में आकर मनपसंद खरीदारी करते हुए आनंदित होते हैं। मेला प्रबंधक राजेश खुराना बाबू भाई ने बताया कि सीधी शहर में यह आयोजन मेरे द्वारा तीसरी बार किया गया है ।हर बार की तरह इस बार भी शहर की जनता का उत्साह देखने को मिल रहा है ।मेरे द्वारा प्रशासनिक आदेशों का पूर्णता पालन करते हुए पार्किंग व्यवस्था का विशेष ध्यान दिया गया है। साथ ही सीसीटीवी कैमरे से मेला परिसर के अंदर और बाहर पूर्णता निगरानी की जा रही है जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय वारदात पर नजर रखी जा सके। मेला प्रबंधक द्वारा सहायक जनता से अपील की गई है समय सीमा का ध्यान रखते हुए एक बार मेगा बाजार में अवश्य पधारें और मेले का आनंद लेते हुए अपने मनपसंद की खरीदारी उचित दाम पर करें।