enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी विधायक केदारनाथ ने जिले भर के हितग्राहियों को वितरित किया करीब पंद्रह करोड़ ...

सीधी विधायक केदारनाथ ने जिले भर के हितग्राहियों को वितरित किया करीब पंद्रह करोड़ ...

सीधी ( ईन्यूज एमपी ) जिले की सीधी जनपद मुख्यालय मे आज आयोजित संबल योजना लाभांश वितरण समारोह में जिले भर के हितग्राहियों को बीजेपी विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ल ने 681 हितग्राहियों को 14 करोड़ 74 लाख रुपये की अनुग्रह संहायता राशि का वितरण किया । विदित हो कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा रायसेन के दशहरा मैदान में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना एवं भवन संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में प्रदेश के 15 हजार 948 श्रमिक परिवार को 345 करोड़ 59 लाख रुपए की अनुग्रह सहायता राशि सिंगल क्लिक से अंतरित की गई। कार्यक्रम में सीधी जिले के संबल योजना के 674 हितग्राहियों को 14 करोड़ 58 लाख रुपए तथा भवन संनिर्माण कर्मकार मंडल के 07 हितग्राहियों को 16 लाख रुपए की अनुग्रह सहायता राशि उनके खातों में अंतरित की गई।

जनपद पंचायत सीधी के सभागार में आयोजित जिलास्तरीय कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विधायक सीधी केदारनाथ शुक्ल ने कहा कि संबल योजना प्रदेश में असंगठित क्षेत्र में कार्यरत लाखों श्रमिकों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इस योजना के माध्यम से सरकार श्रमिकों के सुख-दुख की साथी बनी है। योजना में श्रमिक के परिवार में जन्म से लेकर मृत्यु तक आर्थिक सहायता दी जाती है। यह योजना श्रमिकों के सभी हितों की रक्षा करती है। योजना पोषण, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार एवं कठिन समय में परिवार की मदद कर उन्हें संबल देने का कार्य करती है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पात्र हितग्राही को संबल योजना में अपना पंजीयन कराना आवश्यक है। परिवार के मुखिया के नाम से पंजीयन होने से शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजना का लाभ उठा सकते हैं। यह योजना गरीब और पिछड़े लोगों के लिए अति आवश्यक है।

विधायक श्री शुक्ल ने कहा कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत सीधी विधानसभा क्षेत्र में लगातार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में ग्रामीणजनों द्वारा बढ़ चढ़ कर हिस्सेदारी की जा रही है। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री जी की मंशानुसार विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत प्रत्येक हितग्राही को योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जन सेवा शिविर के माध्यम से लोगों को पेंशन, आयुष्मान कार्ड, संबल कार्ड, गरीबी रेखा नाम जुड़ना, जाति प्रमाण पत्र, इस प्रकार 38 तरह की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि शिविर के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजना का लाभ अवश्य लें।

विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान का संकल्प है कि प्रत्येक व्यक्ति का जमीन पर मालिकाना हक हो और सभी का अपना स्वयं का मकान हो। उस घर में गैस चूल्हा, नल कनेक्शन, बिजली और शौचालय की सुविधा हो। इस संकल्प को पूरा करने सरकार द्वारा कई पहल की गई। उन्होंने कहा कि यह जनप्रतिनिधियों तथा प्रशासनिक अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन हो, कोई भी पात्र हितग्राही योजना के लाभ से वंचित नहीं रहे। विधायक ने प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में कड़ी निगरानी रखने को कहा है जिससे कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित नहीं रहे। उन्होंने कहा कि कुछ रोजगार सहायकों द्वारा आवास योजना में गड़बड़ी की गई। ऐसे सभी व्यक्तियों की जांच कर उन पर कार्यवाही की जाए। इसी प्रकार कुछ कोटेदारों द्वारा खाद्यान्न वितरण में गड़बड़ी की शिकायत है इसकी भी जांच कर दोषियों पर कार्यवाही करें जिससे लोगों को शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सके।

जनपद अध्यक्ष सीधी धर्मेन्द्र सिंह परिहार द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के विषय में विस्तारपूर्वक बताते हुए उनका लाभ लेने की अपील की गई। उन्होंने कहा कि संबल योजना और कर्मकार कल्याण मंडल में परिवार के मुखिया के नाम पंजीयन जरुर करायें जिससे शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सके। इस मौके पर मौजूद मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल धोटे ने कहा कि संबल (2.0) योजना प्रदेश में असंगठित क्षेत्र में कार्यरत लाखों श्रमिकों के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है। अनुग्रह सहायता योजना में श्रमिक की दुर्घटना में मृत्यु होने पर 4 लाख, सामान्य मृत्यु होने पर 2 लाख, स्थायी अपंगता पर 2 लाख, आंशिक स्थायी अपंगता पर एक लाख और अंतिम संस्कार सहायता के रूप में 5 हजार रुपए की अनुग्रह सहायता राशि दी जाती है। संबल योजना में महिला श्रमिक को प्रसूति सहायता के लिए 16 हजार रुपए और श्रमिकों के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति उपलब्ध कराई जाती है। यह योजना श्रमिकों के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध हो रही है।

कार्यक्रम के माध्यम से संबल योजना अंतर्गत जनपद पंचायत सीधी के 132 हितग्राहियों को 2 करोड़ 88 लाख, सिहावल के 180 हितग्राहियों को 3 करोड़ 90 लाख, रामपुर नैकिन के 99 हितग्राहियों को 2 करोड़ 10 लाख, मझौली के 146 हितग्राहियों को 3 करोड़ 16 लाख, कुसमी के 74 हितग्राहियों को एक करोड़ 64 लाख, नगर पालिका सीधी के 22 हितग्राहियों को 46 लाख, नगर पंचायत चुरहट के 11 हितग्राहियों को 22 लाख तथा रामपुर नैकिन के 10 हितग्राहियों को 22 लाख रुपए की अनुग्रह सहायता राशि प्रदाय की गई। इसी प्रकार भवन संनिर्माण एवं कर्मकार कल्याण मंडल योजना के माध्यम से 7 हितग्राहियों को 16 लाख रुपए की अनुग्रह सहायता राशि प्रदाय की गई।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगण, हितग्राही, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सीधी राजीव मिश्रा सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment