enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज के बदले तेवर , कहा कलेक्टर का गुप्तचर तंत्र और एसपी की ...

मुख्यमंत्री शिवराज के बदले तेवर , कहा कलेक्टर का गुप्तचर तंत्र और एसपी की ...

भोपाल ( ईन्यूज एमपी) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज एक अलग अंदाज में नजर आए वह मध्यप्रदेश के रायसेन में आयोजित संबल योजना के कार्यक्रम में मंच से हर विभाग के अधिकारी को अलग-अलग बुलाकर उनके विभाग की समीक्षा कर बेहतर काम करने के लिए अधिकारियों की जनता के सामने क्लास लगाई। वही रायसेन जिले में बढ़ती चोरी की घटनाओं से नाराज होकर मुख्यमंत्री ने एसपी को मंच पर बुलाकर फटकार लगाई उन्होंने कहा कि चोरों में पुलिस का खौफ नहीं है इसलिए घटनाएं लगातार घट रही है। सीएम ने सख्त लहजे में एसपी को निर्देशित किया कि जो टीआई ढीले हैं उन्हें तत्काल बदल दें अपराधियों में पुलिस का खौफ होना चाहिए। वहीं उन्होंने रायसेन कलेक्टर को मंच पर बुलाकर कलेक्टर का खुफिया विभाग बनाने के लिए निर्देशित किया उन्होंने कहा कि कलेक्टर के पास हर विभाग की गुप्त जानकारी जरूर होना चाहिए। ताकि वह विभाग सही काम कर रहा है या नहीं इसकी जानकारी मिलती रहे। सीएम ने गरीबों के राशन खाने वालों और दुराचारी के घरों पर बुलडोजर चलाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री आज रायसेन में आयोजित संबल योजना के तहत प्रदेश के 12 हजार हितग्राहियों के खाते में साढ़े 3 सौ करोड़ रुपए सिंगल क्लिक के खातो में ट्रांसफर किए । इस दौरान उनके साथ प्रदेश के श्रम मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह, स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी सहित जिले के बीजेपी विधायक एवं नेता मौजूद रहे।

Share:

Leave a Comment