सीधी (ईन्यूज एमपी)- सीधी में 6 अक्टूबर को हुई घटना में अब प्रशासन ने एक बड़ी कार्रवाई की है। सीधी जिले के बहरी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लौआ अंतर्गत ग्राम अर्जुन नगर में एक मनचले से परेशान होकर युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद परिजनों ने चक्का जाम आंदोलन कर दिया था। वहीं उसके पश्चात आरोपी युवक व उसके पिता को बहरी पुलिस ने सलाखों के पीछे तो पहुंचा दिया था। लेकिन पुलिस बुलडोजर लेकर आरोपियों के घर तक पहुंच गई और उनके घर को जमींदोज कर दिया। वहीं इस दौरान पुलिस प्रशासन व राजस्व का अमला मौके पर मौजूद रहा। पूरे मामले को लेकर बहरी थाना प्रभारी पवन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बबलू साकेत व उसका पिता मोतीलाल साकेत दोनों उस लड़की को परेशान करते थे। जिसकी वजह से तंग आकर उस लड़की ने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी। जिस पर सीधी कलेक्टर ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने के आदेश दे दिए हैं। जिसके उपरांत पूरा प्रशासन और दल बल के साथ मोतीलाल साकेत के घर को ढहा दिया है।