भुईमाड़(ईन्यूज एमपी)- पुलिस मुख्यालय भोपाल एवं राज्य सायबर पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा सायबर जागरूकता एवं नशा मुक्ति अभियान तथा मानव दुर्व्यापार निवारण के संबंध में चलाए जा रहे अभियान के तत्वाधान में, सीधी पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजुलता पटले एवं एसडीओपी कुशमी रोशनी सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारियों के नेतृत्व में भुईमाड़ पुलिस ने सोमवार को भुईमाड़ चौराहे मे सायबर जागरूकता एवं मानव दुर्व्यापार रोकथाम निवारण तथा नशामुक्ति अभियान के संबंध में कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें आमजन को जानकारी देते हुए मानव दुर्व्यापार एवं नशामुक्त जीवन जीने हेतु प्रेरित किया। सहायक उपनिरीक्षक आर.बी.पाण्डेय ने कहा कि नशा , नाश की जड़ होती है नशे से पूरा परिवार बिखर जाता है इसलिए आप सभी नशे से दूरी बनाए एवम सुखमय जीवन जिएं साथ ही साइबर फ्रॉड के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि बैंक से संबंधित जो आपकी निजी जानकारियां हैं जैसे आपके एटीएम का पासवर्ड सीवीवी नंबर इत्यादि इनको कभी भी किसी से भी साझा ना करें एवं किसी लालच में आकर किसी अनजान लिंक में जाकर किसी प्रकार का पैसे का लेनदेन ना करें, जागरूक रहे सुरक्षित रहें,और बाइक मे सफर करते समय हेलमेट पहने, इस दौरान सहायता उपनिरीक्षक आर.बी.पाण्डेय, आरक्षक पंकज सिंह परिहार के साथ साथ ग्रामीण जन उपस्थिति रहे।