सीधी (ईन्यूज एमपी)-प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी संजय टाईगर रिजर्व सीधी अंतर्गत विभिन्न परिक्षेत्रों में वन एवं वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह का 02 से 08 अक्टूबर 2022 तक आयोजन किया गया, जिसमें प्रमुख रूप से विद्यालय/महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को सम्मिलित किया गया। इस दौरान समस्त परिक्षेत्र मुख्यालयों में दिनांक 02 अक्टूबर को चित्रकला प्रतियोगिता, 03 अक्टूबर को वन्यप्राणी चीता, गौर पुर्नस्थापना एवं वन्यप्राणी संरक्षण से संबंधित जानकारी प्रदान करने के पश्चात क्विज प्रतियोगिता, 04 अक्टूबर को निबंध प्रतियोगिता, 06 अक्टूबर को भाषण प्रतियोगिता एवं 07 अक्टूबर को संजय बांधवगढ़ व कूनो राष्ट्रीय उद्यान से संबंधित फिल्म दिखाई गई। उपरोक्त के अतिरिक्त प्रत्येक परिक्षेत्र से ऐसे एक-एक विद्यार्थियों का वनसखा/वनसखी के रूप में चयन किया गया, जो वन एवं वन संपदा के प्रति जागरूक तथा संवेदनशील हो, ताकि वे संजय टाईगर रिजर्व सीधी से संबंधित जानकारियां तथा वन एवं वन्यप्राणियों के प्रति संवेदनशीलता जागृत कराने तथा अन्य लोगों तक बढ़ाने में सहयोग प्रदान करें। इस हेतु सभी वनसखा/वनसखियो को उक्त दर्जा से संबंधित बैज (प्रतीक चिन्ह) भी दिया गया, ताकि क्षेत्र में उनकी एक पहचान बन सके। सात दिवसीय इस कार्यक्रम में कुल 825 विद्यार्थियों ने भाग लिया एवं अपनी कलाओं के माध्यम से वन एवं वन्यप्राणियों के प्रति अपनी समझदारी का परिचय दिया। प्रत्येक दिवस आयोजित प्रतियोगिता में चयनित विजेताओं को पुरूस्कृत किया गया तथा अंतिम दिवस वनसखा एवं वन सखियों को क्षेत्र संचालक कार्यालय में उप संचालक संजय टाईगर रिजर्व सीधी द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदाय कर सम्मानित किया गया। उन्हें किस प्रकार आम जनता को वनों एवं वन्यप्राणियों के प्रति जागरूकता एवं संवेदनशीलता पहुंचानी है, के संबंध में विस्तार से बताया गया। इसके साथ ही उप संचालक द्वारा विद्यार्थियों को संजय टाईगर रिजर्व में सफारी (भ्रमण) कराने का भी आश्वासन दिया गया एवं उनके द्वारा अपने कैरियर, पढ़ाई या किसी भी अन्य प्रकार की परेशानी या आवश्यकताओं को पूरा करने में संजय टाईगर रिजर्व द्वारा यथासंभव सहयोग देने की भी बात विद्यार्थियों से कही गई।