enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश निलंबित हुआ रिश्वतखोर पटवारी, Video वायरल होने के बाद हुई कार्रवाई*

निलंबित हुआ रिश्वतखोर पटवारी, Video वायरल होने के बाद हुई कार्रवाई*

सिंगरौली(ईन्यूज एमपी)- जिले के नगर निगम के पटवारी का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. मामला जिले के बेलौजी तिलियान इलाके का है. बताया जा रहा है कि, यह पहली दफा नहीं है जब पटवारी विपिन त्रिपाठी कि शिकायत हुई हो, इससे पहले भी पटवारी की कई शिकायतें हुई हैं, पटवारी अपने कार्यशैली को लेकर लगातार विवाद में फंसते रहे हैं.

रकवा बताने की एवज में मांगी थी रिश्वत: बिहार के एक किसान ने जिले में जमीन खरीदी थी, उसके बच्चों को ये जानकारी नहीं थी. अचानक किसान की जब मौत हो गई तो किसान के पुत्रों को यह बात पता चली कि पिता के द्वारा कहीं पर जमीन खरीदी गई थी, जमीन की जानकारी लेने के लिए जब पटवारी के पास किसान का बेटा पहुंचा तो पटवारी ने जमीन का रकवा बताने की एवज में मृतक के बेटे से 10 हजार रुपए की मांग की गई थी. पैसा नहीं देने पर जमीन का नंबर पटवारी के द्वारा नहीं बताया जा रहा था, इसलिए पीड़ित ने पैसा देते समय वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था.

सुर्खियों में रिश्वतखोरों के कारनामें: जिले में पटवारियों का रिश्वत लेने का यह कोई पहला मामला नहीं है, इन रिश्वतखोर पटवारियों के ऊपर कठोर कार्रवाई ना होने की वजह से इनके हौसले बुलंद होते रहते हैं. यही कारण है कि एक बार फिर पटवारी अपने कारनामों के कारण सुर्खियों में है, जहां पटवारी द्वारा वीडियो में स्पष्ट रूप से 10 हजार रूपये पूरा दिए जाने की बात कही जा रही है. पटवारी यह कहता नजर आ रहा है कि, "हम आपको आदेश लाकर देंगे, आपको कुछ भी करने की आवश्यकता नहीं है. वीडियो में किसान द्वारा पर्स से पैसे निकालने और पटवारी के बैग में पैसा डालते हुए भी दिखाई पड़ रहा है.

Share:

Leave a Comment