भोपाल(ईन्यूज एमपी)- पेंशन सहित अन्य हितग्राहीमूलक योजनाओं में फर्जीवाड़ा रोकने और सभी पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ देने के लिए राज्य सरकार ई-केवाइसी (जानकारी लेना) के लिए विशेष अभियान चला रही है। कलेक्टरों को 'मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान" के साथ ही 31 अक्टूबर तक हर हाल में ई-केवाइसी कराने के निर्देश दिए गए हैं। ज्ञात हो कि प्रदेश में 45 लाख से अधिक पेंशन हितग्राही हैं। सामाजिक न्याय एवं निश्शक्तजन कल्याण विभाग पांच पेंशन योजनाएं संचालित करता है। इसमें समय-समय पर फर्जीवाड़ा भी सामने आता रहा है। इसलिए कलेक्टरों से कहा गया है कि प्रत्येक हितग्राही की केवाइसी करा दें। ताकि पात्र हितग्राही न छूटें और गड़बड़ी करने वाले भी पकड़ में आ जाएं। उन्हें एमपी आनलाइन, कामन सर्विस सेंटर (सीएससी) और लोक सेवा केंद्र (एलएसके) के माध्यम से ई-केवाइसी कराने को कहा है। विभाग इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना और मानसिक-बहुविकलांगों को आर्थिक सहायता योजना आदि शामिल हैं।