enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश रेत माफिया के हौसले बुलंद, पुलिस से मारपीट कर छीन ले गए अवैध रेत से भरा ट्रैक्टर

रेत माफिया के हौसले बुलंद, पुलिस से मारपीट कर छीन ले गए अवैध रेत से भरा ट्रैक्टर

अनूपपुर(ईन्यूज एमपी)- पिछले लगभग दो तीन वर्षों से थाना भालूमाडा में आए दिन अपराधियों की ओर से हरकतें की जाती रही हैं, लेकिन अब अपराधियों का दुस्साहस इतना बढ़ गया है कि पुलिस कर्मियों से भी उनको कोई खौफ नहीं है और पुलिस को भी अपना निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं। कुछ समय पूर्व रेत परिवहन करते समय महिला सहायक उप निरीक्षक एवं आरक्षक के साथ मारपीट की घटना सामने आई थी जिसकी शिकायत भी दर्ज हुई थी।


सोमवार को भी रेत परिवहन की सूचना पर जब पुलिसकर्मी ने उसे रोककर जप्त करना चाहा, तब भी रेत माफियाओं के द्वारा मारपीट करते हुए अपने वाहन को छुड़ाकर ले गए। सोमवार को हुए घटनाक्रम के बारे में जानकारी मिली कि थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक सूचना संकलन में कार्यरत मनोज नामदेव सुबह सूचना संकलन के लिए बदरा सकोला की तरफ गए थे, जहां पर उन्हें लगभग सुबह के 10 बजे खबर मिली कि सकोला की तरफ अवैध रेत लेकर कोई वाहन आ रहा है सूचना पर मनोज नामदेव ने सहायक पुलिस कर्मी विश्वजीत मिश्रा को फोन करके बुलाया और दोनों पुलिसकर्मी सकोला की तरफ ट्रैक्टर की तलाश में गए इसी बीच रास्ते में उन्हें एक नीले कलर का स्वराज ट्रैक्टर जिस पर ट्राली में नंबर था एमपी 18 एए 6448 ट्रैक्टर में रेत भरा हुआ था जिसे पुलिसकर्मियों ने रुकवाया और ड्राइवर से रेत के संबंध में टीपी की जानकारी मांगी, लेकिन ट्रैक्टर चालक के पास कोई वैध कागजात नहीं थे। उसने बताया कि टीपी नहीं है और यह ट्रैक्टर दीपू सिंह का है, तब पुलिस वालों ने वाहन को थाने ले जाने लगे, तभी सकोला के पास गांव में ही सामने से ट्रैक्टर मालिक दीपू सिंह पिता दिनेश सिंह आया और उसने गाड़ी को रुकवाते हुए मनोज नामदेव के साथ बहस करते हुए ट्रैक्टर को छोड़ने की बात कही लेकिन ट्रैक्टर ना छोड़ने पर दीपू सिंह ने ड्राइवर से जबरन ट्रैक्टर से रेत को खाली करा दिया और मनोज नामदेव के साथ जोर जबरदस्ती मारपीट गाली-गलौज करते हुए ट्रैक्टर को वहां से रवाना करा दिया। इस घटना में मनोज नामदेव के हाथ में चोट भी आई है। प्रधान आरक्षक मनोज नामदेव के द्वारा तत्काल थाना भालूमाडा में सूचना दी गई, जहां से एएसआई राम हर्ष पटेल राजकुमार परस्ते घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक दीपू सिंह अपना ट्रैक्टर लेकर जा चुका था। घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को भी दी गई जिनके निर्देश पर आरोपित दीपू सिंह पिता दिनेश सिंह निवासी बदरा के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पुलिसकर्मी के साथ मारपीट किए जाने का मामला दर्ज किया गया है।




Share:

Leave a Comment