enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश एमपी के 46 नगरीय निकायों में आज होगी मतगणना......

एमपी के 46 नगरीय निकायों में आज होगी मतगणना......

भोपाल (ईन्यूज एमपी)- प्रदेश के 46 नगरीय निकायों में आज शुक्रवार को मतगणना होगी। इसकी शुरुआत सुबह नौ बजे से होगी। मतगणना केंद्र में मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध किए हैं।

18 जिलों की 17 नगरपालिका और 29 नगर परिषद में होगी गिनती

राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने बताया कि 18 जिलों की 17 नगरपालिका और 29 नगर परिषद में 27 सितंबर को मतदान कराया गया था। इसमें छह नवगठित नगर परिषद भी शामिल हैं। मतगणना के ठीक बाद परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।

मालवा-निमाड़ के झाबुआ, आलीराजपुर, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन और रतलाम जिले में तीन नगर पालिका व 11 नगर परिषद के लिए हुए चुनाव की मतगणना शुक्रवार सुबह नौ बजे तक शुरू होगी। रुझान 10 बजे से आना शुरू हो जाएंगे। झाबुआ नगर पालिका के 18 वार्ड, आलीराजपुर के 18 और बुरहानपुर के नेपानगर में 24 वार्डों के प्रत्याशियों का फैसला होगा। इसके अलावा खंडवा जिले की नवगठित पुनासा नगर परिषद, हरसूद, झाबुआ जिले की रानापुर, पेटलावद, थांदला, रतलाम की सैलाना, खरगोन जिले की मंडलेश्वर, महेश्वर, भीकनगांव और आलीराजपुर जिले की चंद्रशेखर आजादनगर व जोबट नगर परिषद के लिए मतणगना होगी।

Share:

Leave a Comment