enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश *सरई एवं बरगवां मे नगर परिषद की सरकार बनाने वोटिंग जारी, लोगों मे दिख रहा जबरदस्त उत्साह*

*सरई एवं बरगवां मे नगर परिषद की सरकार बनाने वोटिंग जारी, लोगों मे दिख रहा जबरदस्त उत्साह*

सरई/सिंगरौली जिले मे नवगठित नगर परिषद सरई एवं बरगवां में वोटिंग जारी हैं, सुबह 7 बजे से ही मतदान शुरू हो गया है, मतदाताओं मे उत्साह देखने को मिल रहा है,, सरई नगर परिषद के कुल 15 वार्डों में 158 उम्मीदवार आजमा रहे हैं अपनी किस्मत जिसमें 14308 मतदाता करेंगे उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला, जिसमें महिला मतदाता 7029,पुरूष मतदाता 7279 हैं, तो वहीं बरगवां नगर परिषद के 15 वार्डों में 88 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रहे,कुल 11411 मतदाता करेंगे उम्मीदवारों की जीत हार का फैसला, जिसमें महिला मतदाता 5498, पुरूष मतदाता 5913 हैं, दोनों जगह की मतगणना 30 सिंतबर को होगी,मतदान केंद्रों में किसी तरह की अव्यवस्था न होने पाए और वाद विवाद की स्थिति न बने, इसको देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, एवं प्रत्येक मतदान केंद्रों में पुलिस मौजूद हैं, मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होनी है, इधर ​राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक श्री नरेन्द्र कुमार त्रिवेदी के द्वारा मतदान के एक दिन पहले ही मतदान सामंग्री वितरण स्थल पर पहुचकर मतदान सामंग्री वितरण कार्य का अवलोकन किया गया हैं, वही नगर परिषद सरई हेतु बनाये गये मतदान केन्द्रो का निरीक्षण कर प्रेक्षक द्वारा उपस्थित अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं, सुरक्षा के लिहाज से पुलिस प्रशासन द्वारा पड़ोसी जिले और पड़ोसी राज्यों सीमाओं को दो दिन पहले ही सील कर दिया गया है। पड़ोसी जिले सीधी के सभी प्रवेश मार्गे पर पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ की सीमाओं को भी सील किया गया है। बार्डर पर जांच करने के बाद ही लोगों को सरई और बरगवां क्षेत्र में प्रवेश दिया जा रहा है।


*बिहारी लाल गुप्ता की रिपोर्ट*

Share:

Leave a Comment