enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश *एमपी के 46 नगरीय निकायों में मतदान आज,212 मतदान केंद्रों मे 42 हजार से अधिक मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग...

*एमपी के 46 नगरीय निकायों में मतदान आज,212 मतदान केंद्रों मे 42 हजार से अधिक मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग...

भोपाल (ईन्यूज एमपी)- प्रदेश के 46 नगरीय निकायों में आज सुबह सात बजे से मतदान होगा। आठ लाख 42 हजार 515 मतदाता एक हजार 212 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। मतगणना 30 सितंबर को सुबह नौ बजे से होगी।

राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि 18 जिलों के 46 नगरीय निकायों में शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने बताया कि मतदान के दौरान सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध किए गए हैं। उन्‍होंने कहा कि मतदाता निर्भीक होकर अपने मताधिकार का उपयोग करें।

नगरीय निकाय चुनाव में 14 पार्षद पद के लिए तीन हजार 397 अभ्यर्थी मैदान में हैं। खुरई में 21 और बम्हनीबंजर, बैहर, महेश्वर और थांदला में एक-एक पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। सभी मतदान केंद्रों के लिए मतदान कर्मियों को आवश्‍यक सामग्री के साथ रवाना कर दिया गया है।

Share:

Leave a Comment