जबलपुर (ईन्यूज एमपी)- जबलपुर EOW (आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो) की टीम ने गुरुवार को जल संसाधन विभाग के हिरण डिवीजन में छापामार कार्रवाई करते हुए ऑडिटर को 15000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। EOW ने ऑडिटर संदीप मसके को आवेदक नरेंद्र सिंह परिहार से रिश्वत लेते उसी के ऑफिस से गिरफ्तार किया है। EOW एसपी देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जल संसाधन विभाग के हिरण डिवीजन में पदस्थ ऑडिटर संदीप मसके आवेदक नरेंद्र सिंह परिहार की सुरक्षा निधि जो कि तकरीबन 12 लाख रुपए थी, उसे वापस करने के एवज में 15000 रुपए रिश्वत की मांग कर रहा था। परिहार ने इसकी शिकायत की थी। शिकायत सही पाए जाने पर डीएसपी एवी सिंह के नेतृत्व में टीम ने जल संसाधन विभाग के हिरण डिवीजन में पहुंचकर मसके को रंगे हाथ पकड़ा। मसके ने वहां से भागने की भी कोशिश की, पर वह सफल नहीं हो पाया