जबलपुर(ईन्यूज एमपी)- जबलपुर के न्यू लाइफ मल्टी स्पेशयलिटी अस्पताल अग्निकांड में फरार डॉक्टर निशिथ गुप्ता व सुरेश पटेल ने शनिवार को न्यायालय में सरेंडर कर दिया है. जहां से पुलिस ने दोनों को दो दिन की रिमांड पर ले लिया है. डॉक्टर निशिथ गुप्ता व सुरेश पटेल पर एसपी द्वारा 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था. जाने पूरा घटनाक्रमः विजय नगर थाना क्षेत्र के चंडाल भाटा दमोहनाका स्थित न्यू लाइफ मल्टी स्पेशयलिटी अस्पताल में हुए अग्निकांड में 8 लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद अस्पताल के डॉक्टर, मैनेजर सहित अन्य जिम्मेदार फरार हो गए थे. जिन्हें पकड़नें के लिए पुलिस की टीमें सरगर्मी से तलाश में जुटी हुई थीं. एक के बाद एक आरोपी को पुलिस ने तलाश करते हुए हिरासत में ले लिया था. वहीं डॉक्टर निशिथ गुप्ता व सुरेश पटेल लगातार फरार चल रहे थे. दोनों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश देती रहीं. यहां तक कि दोनों पर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने 10-10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर दिया था. इसके बाद भी पुलिस द्वारा आरोपियों को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे थे. इस बीच शनिवार को निशिथ गुप्ता व सुरेश पटेल ने जिला न्यायालय में सरेंडर कर दिया. इसके बाद अदालत पहुंची पुलिस ने माननीय न्यायालय से दोनों डॉक्टरों को दो दिन की रिमांड पर ले लिया है. दो दिन की अवधि में दोनों डॉक्टरों से विभिन्न बिंदुओं पर पूछताछ की जाएगी. इसके पहले अस्पताल से जुड़े अन्य डॉक्टर व मैनेजर को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।