enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश 70 साल बाद भारत की सरजमीं पर दौड़ेंगे चीते,कुछ देर में नामीबिया से ग्वालियर पहुंचेगा स्पेशल प्लेन; चीतों को कूनों में छोड़ेंगे मोदी

70 साल बाद भारत की सरजमीं पर दौड़ेंगे चीते,कुछ देर में नामीबिया से ग्वालियर पहुंचेगा स्पेशल प्लेन; चीतों को कूनों में छोड़ेंगे मोदी

ग्वालियर (ईन्यूज एमपी)- कुछ ही घंटों में भारत का 70 साल का इंतजार खत्म होने वाला है। शनिवार सुबह 8 बजे तक नामीबिया से चीते आकर भारत की जमीं पर कदम रखेंगे। 24 लोगों की टीम के साथ चीते ग्वालियर एयरबेस पर उतरेंगे। यहां स्पेशल से पिंजरों को बाहर निकालकर विशेषज्ञ चीतों का रुटीन चेकअप करेंगे। इसके बाद हेलिकॉप्टर चीतों को लेकर रवाना होगा। 9 बजे तक चीते कूनो नेशनल पार्क पहुंच जाएंगे।

यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे तीन बॉक्स खोलकर चीतों को क्वारंटीन बाड़े में छोड़ेंगे। आज प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन भी है। मोदी कूनो में आधा घंटे रहेंगे। इस दौरान वे चीता मित्र दल के सदस्यों से बात करेंगे। पार्क में स्कूली बच्चों को भी आमंत्रित किया गया है। प्रधानमंत्री अपना जन्मदिन इन बच्चों के साथ मनाएंगे।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सुबह 9.30 बजे कूनो नेशनल पार्क पहुंच जाएंगे। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर शुक्रवार देर शाम कूनो पहुंच चुके हैं। ग्वालियर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रधानमंत्री की अगवानी करेंगे।

कूनो नेशनल पार्क के टिकटौली गेट से 18 किलोमीटर अंदर 5 हेलिपैड बने हैं। इनमें से 3 प्रधानमंत्री और उनकी सुरक्षा के लिए आए हेलिकॉप्टर के लिए रिजर्व हैं। यहां से 500 मीटर के दायरे में 10 फीट ऊंचा प्लेटफॉर्मनुमा मंच बनाया गया है। मंच की ऊंचाई 10 से 12 फीट होगी। मंच पर PM मोदी के अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय वन मंत्री और मध्यप्रदेश के वन मंत्री होंगे। इसी मंच के ठीक नीचे छह फीट के पिंजरे में चीते होंगे।

प्रधानमंत्री का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

9.45 बजे सुबह विशेष विमान से ग्वालियर आगमन।
10.35 बजे हेलिकॉप्टर से कूनो नेशनल पार्क पहुंचेंगे।
10.45 से 11.15 बजे चीतों को बाड़े में छोड़ेंगे।
11:30 बजे हेलिकॉप्टर से कराहल रवाना होंगे।
11.50 बजे कराहल पहुंचेंगे।
12 से 1 बजे तक महिला स्व सहायता समूह सम्मेलन में शामिल होंगे।
1.15 बजे कराहल से हेलिकॉप्टर से ग्वालियर रवाना।
2.15 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
2.20 बजे दोपहर को ग्वालियर से रवाना।

Share:

Leave a Comment