enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश *नहीं रुक रहा गौवंशों पर अत्याचार, खेत की बाड़ी में करंट लगने से 6 मवेशियों की दर्दनाक मौत*

*नहीं रुक रहा गौवंशों पर अत्याचार, खेत की बाड़ी में करंट लगने से 6 मवेशियों की दर्दनाक मौत*

रीवा(ईन्यूज एमपी)- गढ़ थाना अंतर्गत लालगांव चौकी क्षेत्र स्थित भटवा गांव से क्रूरता की सारी हदें पार करने वाली एक खबर सामने आई है. जहां मालिक के द्वारा खेत की बाड़ी में लगाए गए करंट के तार की चपेट में आकर 6 मवेशियों की दर्दनाक मौत हो गई जानकारी के मुताबिक, खेत में लगी बाड़ी में खेत मालिक ने करंट का तार लगाया हुआ था, जिसमें फंसकर पांच गौवंश और एक सियार की दर्दनाक मौत हुई है.

करंट से छह मवेशियों की मौत: घटना की सूचना मिलते ही समाजसेवी और वन अमले के साथ पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल खेत के मालिक के ऊपर अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई में जुट गई. वहीं मृत जानवरों के शव का पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम कराया. खेत मालिक अखिल श्रीवास्तव ने बताया कि, खेत में लगी फसल नष्ट ना हो. इस लिए अवैद्य तरीके से विद्युत पोल से कटिया फंसाकर बाड़ी मे करंट लगाया गया था. जब मवेशी विचरण करते हुए खेत के समीप पहुंचे तो वह करंट की चपेट में आ गए. जिससे 5 मवेशियों की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि, मृत मवेशियों में 4 गाय 1 बैल और एक सियार शामिल है.

मौके पर पहुंची पुलिस और वन अमले की टीम: घटना की सूचना जब स्थानीय ग्रामीणों को लगी, तो उनके द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पुलिस और वन अमले की टीम पहुंची, जिसके अलावा सामाजिक कार्यकर्ता शिवानंद द्विवेदी भी घटना स्थल पर पहुंच गए. मामले में विरोध बढ़ता देख पुलिस ने आरोपी खेत मालिक के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया और मवेशियों के शव का पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम करवाया गया.

Share:

Leave a Comment