enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश कृभको मार्केटिंग डायरेक्टर और स्टेट मैनेजर हिरासत में, 1020 टन यूरिया गायब होने का मामला

कृभको मार्केटिंग डायरेक्टर और स्टेट मैनेजर हिरासत में, 1020 टन यूरिया गायब होने का मामला

जबलपुर (ईन्यूज एमपी)-1020 टन यूरिया गायब होने के मामले में कृभको के मार्केटिंग डायरेक्टर राजेंद्र चौधरी तथा रैक हैंडलर स्टेट मैनेजर जयप्रकाश को हिरासत में ले लिया गया है। मुख्य आरोपी ट्रांसपोर्टर डीपीएमके के प्रोप्राइटर द्वारिका गुप्ता फरार हैं। बिलासपुर के रहने वाले द्वारिका गुप्ता की तलाश में तीन स्थानों पर छापामारी की गई लेकिन वे नहीं मिले।


द्वारिका के पकड़ में नहीं आने के चलते उनके सारे राज के साझीदार नवीन झा तथा कृभको के फील्ड ऑफिसर शुभम बिरला से पुलिस पूछताछ कर रही है। लार्डगंज पुलिस जहां इस मामले में अभी कुछ भी कहने से बच रही है वहीं संयुक्त संचालक कृषि केएस नेताम ने कहा कि इस समय हमारी प्राथमिकता जहां यूरिया नहीं पहुंचा है वहां जल्द से जल्द उपलब्धता सुनिश्चित कराने की है। इस बीच डीपीएमके के स्थानीय डीलर तथा द्वारिका के भांजे संजीव के भी विदेश से जबलपुर लौट आने की खबर है। संजीव गुप्ता डीपीएमके फर्टिलाइजर्स का यहां कर्ताधर्ता है और द्वारिका के फर्टिलाइजर डीलरशिप के अलावा ट्रांसपोर्ट का भी पूरा काम देखता है।

Share:

Leave a Comment