भोपाल(ईन्यूज एमपी)- प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 70 हजार शिक्षकों की कमी है। ऐसे में स्कूलों में 40 हजार अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति करने की तैयारी चल रही है। शैक्षणिक सत्र 2022-23 में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में और सीएम राइज स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। इस सत्र के लिए विद्यालयों में विषय के रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसमें खेलकूद शिक्षक भी शामिल हैं। दरअसल, स्कूलों में शिक्षकों की कमी होने के कारण शैक्षणिक व्यवस्था प्रभावित हो रही है। स्कूलों की परीक्षाएं 19 सितंबर से शुरू हो रही है। ऐसे में डीपीआइ ने अतिथि शिक्षकों को रखने के आदेश जारी किए हैं। 400 से अधिक संख्या वाले स्कूलों में खेलकूद शिक्षकों की भर्ती होगी इस निर्देश में कहा गया है कि 400 से अधिक संख्या वाले उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में खेलकूद शिक्षक के रिक्त पद के खिलाफ अतिथि शिक्षक वर्ग-3 खेलकूद की व्यवस्था पोर्टल के माध्यम से की जाए। प्रक्रिया के अनुसार रिक्तियों को संकुल स्तर से अपडेट करने के बाद दी गई समय-सारिणी के अनुसार भरा जाएगा। इन विषयों के शिक्षक रखे जाएंगे इसमें प्रयोगशाला शिक्षक, खेलकूद के शिक्षक, संगीत शिक्षक(गायन), संगीत शिक्षक(वादन), नृत्य शिक्षक, लायब्रेरियन, कंप्यूटर शिक्षक, पूर्व प्राथमिक शिक्षक, फाइन आर्ट शिक्षक, करियर काउंसलर, मनोविज्ञानी आदि विषयों के अतिथि शिक्षकों की भर्ती होगी। ये है महत्वपूर्ण तारीख - अतिथि शिक्षक पोर्टल में रिक्तियों की संख्या 21 सितंबर तक भरना होगा। - स्कूल द्वारा आवेदन 24 से 28 सितबर तक प्राप्त किए जा सकेंगे। - शाला प्रबंधन समिति की बैठक 29 सितंबर को होगी। - अतिथि शिक्षक आमंत्रण और विद्यालय में ज्वाइनिंग एक अक्टूबर तक।