पन्ना(ईन्यूज एमपी)- जिले के सिमरिया तहसील अंतर्गत सिमरिया स्टेट प्रिया स्व सहायता समूह के द्वारा 35 किसानों से धोखाध़ड़ी और लगभग 18 लाख के गबन का मामला उजागर हुआ है। यह मामला खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा की गई जांच में उजागर हुआ है, जिसके बाद विभागीय अधिकारियों की शिकायत पर सिमरिया थाना पुलिस द्वारा चार आरोपितों के विरुद्घ धारा 406, 409, 420, 34 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। मामले के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई है कि उक्त समूह द्वारा 35 किसानों की धान खरीदी के बाद भुगतान नहीं किया गया था जिससे किसान परेशान थे और लगातार वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष शिकायती आवेदन प्रस्तुत कर रहे थे। जिस पर हुई जांच में पता चला कि 35 किसानों का 18 लाख 2 हजार 580 रुपये का भुगतान नहीं किया गया और यह धान खरीदी के बाद वेयर हाउस में भी नहीं जमा करवाई गई थी। किसानों के साथ धोखाध़ड़ी एवं गबन के मामले में जिला प्रबंधन मध्य प्रदेश स्टेट सिविल सप्लाईज कॉरपोरेशन लिमिटेड की शिकायत पर सिमरिया थाना में मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।