इंदौर(ईन्यूज एमपी)-इंदौर जिले की सांवेर तहसील के ग्राम किठोदा में स्थित "सतलोक आश्रम"* में जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज जी का तीन दिनी भव्य आयोजन के कार्यक्रम का आज दूसरा दिन था आज दिनांक 7 सितंबर 2022 को सतलोक आश्रम में संत जी के अनुयायियों द्वारा भव्य रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें लगभग 480 भक्तों ने रक्तदान किया व 20 हजार से अधिक भक्तों ने देहदान का संकल्प लिया एवं 60 से अधिक जोड़ो का बिना किसी दान दहेज के बिना किसी प्रकार की साज सजावट बगैर श्रंगार व किसी भी प्रकार के फिजूल खर्चे के मात्र 17 मिनट में सम्पन्न हुआ। यह भव्य कार्यक्रम तीन दिनों का है जिसमें 20 से 25 लाख लोगों के आने का अनुमान है जिनके लिए शुद्ध देशी घी के लड्डू,जलेबी,हलवा,सब्जी पूड़ी, दाल चावल का प्रसाद बनाया गया है। इन दो दिनों में लगभग 18 लाख लोगो ने आकर भंडारा प्राप्त किया आश्रम की दोनो ओर लगभग 5 से 6 किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी कतार लगी हुई थी आश्रम के केयरटेकर ने बताया की हमने संगत को आकर प्रसाद पाकर वापस जाने के लिए कहा है ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था ना फैले, संत रामपाल जी महाराज के 72वे अवतरण दिवस पर सेवादारों द्वारा पूरे आश्रम को अंदर व बाहर से दुल्हन की तरह सजाया गया है जिसे देखकर ऐसा लगता है मानो हम स्वर्ग में आ गए हो...