उमरिया (ईन्यूज एमपी)-उमरिया के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन के जंगलों में लगातार जंगली हाथियों की मूवमेंट बनी हुई है। जंगली हाथी क्षेत्र में उत्पात भी करते हैं। हाथी कैंप सहित किसानों के खेतों में भी नुकसान करते हैं। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन को वाइल्डलाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया ने आज हाथी मूवमेंट वाले क्षेत्रों में गश्त के लिए गाड़ी दी है। इसकी मदद से जंगली हाथी वाले क्षेत्रों में गश्त की जा सकेगी। जंगली हाथियों की मूवमेंट पर नजर रखी जा सकेगी। वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया के मध्य भारत प्रमुख डॉ.राजेंद्र मिश्रा ने बताया कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन के उप संचालक ललित भारती को गाड़ी की चाबी सौंप दी गई है। गाड़ी मानव हाथी संघर्ष को रोकने के लिए कार्य करेगी। क्षेत्रों में गाड़ी की मदद से निगरानी की जा सकेगी। मध्यप्रदेश वन विभाग और वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया के बीच मानव हाथी संघर्ष में तकनीकी सहयोग के लिए एमओयू भी किया गया है।