भोपाल (ईन्यूज एमपी)- केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह हैदराबाद से देर रात एक बजे भोपाल पहुंचे। स्टेट हैंगर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनकी अगवानी की।इस दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, प्रदेश के गृह मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह, उच्च शिक्षा मंत्री डा. मोहन यादव सहित अन्य मंत्री , जनप्रतिनिधि, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। केंद्रीय गृह की अध्यक्षता में आज सोमवार को मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक होगी। इसमें मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। बैठक में नक्सलवाद और साइबर अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर चर्चा होगी। इसके साथ ही ड्रग्स, मानव तस्करी, मोटे अनाज के वितरण, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों पर व्यय होने वाली राशि की प्रतिपूर्ति आदि विषयों पर चर्चा होगी। गृह और सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्यों के बीच आपसी समन्वय को बेहतर बनाने और उनसे जुड़े विषयों के निराकरण के लिए यह बैठक अलग-अलग प्रांतों में नियमित तौर पर होती है। इस बार यह भोपाल में हो रही है। इसमें मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की नक्सल समस्या और उससे निपटने के लिए उठाए जा रहे कदमों पर चर्चा होगी। नक्सलवाद पर प्रभावी नियंत्रण के लिए केंद्र सरकार से अधिक सहयोग, केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती पर होने वाले खर्च की प्रतिपूर्ति, पुलिस के आधुनिकीकरण, साइबर अपराध पर नियंत्रण के लिए साझा रणनीति, केन-बेतवा लिंक परियोजना की प्रगति, कुछ जातियों को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने सहित अन्य विषयों पर चर्चा होगी। 415 करोड़ रुपये के पुलिस थाने और आवासीय भवनों का करेंगे लोकार्पण केंद्रीय गृह मंत्री 415 करोड़ रुपये की लागत से बने पुलिस थाने और आवासीय भवनों का लोकार्पण करेंगे। यह कार्यक्रम साढ़े तीन बजे से रविंद्र भवन में होगा। इसके पहले वे बरखेड़ा बोंदर में नेशनल फोरेंसिंक साइंस यूनिवर्सिटी, गांधीनगर के कैंपस का भूमिपूजन करेंगे। सवा पांच बजे से विधानसभा के मानसरोवर सभागार में कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशताब्दी वर्ष के अंतर्गत नई शिक्षा नीति विषय पर आयोजित संगोष्ठि में शामिल होंगे। केंद्रीय गृह मंत्री का सोमवार को रात्रि भोज मुख्यमंत्री निवास में होगा। वे विधानसभा के मानसरोवर सभागार से सीधे मुख्यमंत्री आवास पहुंचेंगे। यहां से वे कृषि विपणन में सहकारी संस्थाओं की भूमिका कार्यशाला में शामिल होने के लिए होटल ताज पहुंचेंगे। रात नौ बजकर दस मिनट पर वे स्टेट हैंगर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। मंत्रियों ने लिया तैयारियों का जायजा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा गृह मंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा और नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने लिया। डा.मिश्रा के साथ अपर मुख्य सचिव गृह डा.राजेश राजौरा और वरिष्ठ अधिकारियों ने बरखेड़ा बोंदर, रविंद्र भवन सभागार और विधानसभा के मानसरोवर सभागार पहुंचकर कार्यक्रम की तैयारियां देखीं और आवश्यक दिशानिर्देश दिए। उधर, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ने कुशभाऊ ठाकरे सभागार में होने वाली मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक की तैयारियों को देखा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री का दौरा प्रदेश की प्रगति, विकास, किसान और जनकल्याण की दिशा में महत्वपूर्ण होगा। मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण, किसान कल्याण, महिला और बच्चों के विरुद्ध अपराध की विवेचना, आंतरिक सुरक्षा, आतंकवाद और नक्सलवाद की रोकथाम जैसे विषयों पर व्यापक विचार-विमर्श होगा। इसका लाभ चारों प्रदेशों को मिलेगा। वे नेशनल फारेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी, गांधीनगर के कैंपस का भूमिपूजन करके मध्य प्रदेश को सौगात देंगे। अभी यहां चार पाठ्यक्रम प्रारंभ होंगे और जब कैंपस बन जाएगा तब बीस पाठ्यक्रम और प्रारंभ होंगे। इससे रोजगार को नए अवसर सृजित होंगे। पुलिस अधिकारी-कर्मचारी, न्यायाधीश और अभियोजक भी यहां प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। सहकारिता के क्षेत्र में कैसे और आगे बढें, इस संबंध में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया है।