भोपाल (ईन्यूज एमपी)-MP में बारिश का सिस्टम फिर से एक्टिव हो गया है। राजधानी भोपाल, विदिशा सीधी समेत प्रदेश के कई हिस्से में सुबह से ही तेज बारिश हो रही है। भोपाल में सुबह पौने 6 बजे से कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश हो रही है। चार दिन की राहत के बाद शनिवार शाम को ही बारिश का तीसरा ब्रेक खत्म हुआ है। भोपाल में अब तक 31 इंच बारिश हो चुकी है। यह सामान्य से 4 इंच ज्यादा है। नर्मदापुरम जिले में शनिवार रात से बारिश जारी है। शहर में भी रात 1 से बजे झमाझम बारिश जारी है। तवा का जलस्तर बढ़ने पर 3 गेट रात 11 बजे से खोले दिए गए। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक वेदप्रकाश सिंह ने बताया, अगले 24 घंटों के दौरान भोपाल, ग्वालियर, चंबल और सागर संभाग के जिलों में अति भारी बारिश होगी। अन्य जिलों में भारी बारिश होने के आसार हैं। यहां ढाई से 8 इंच तक पानी गिर सकता है। 22-23 अगस्त तक सिस्टम एक्टिव रह सकता है। भिंड में कल से ही तेज बारिश का दौर जारी है। बारिश का पानी कलेक्ट्रेट और अस्पताल में भी घुस गया था। कई निचली बस्तियों में भी जलभराव हो गया। भिंड में कल से ही तेज बारिश का दौर जारी है। बारिश का पानी कलेक्ट्रेट और अस्पताल में भी घुस गया था। कई निचली बस्तियों में भी जलभराव हो गया। ग्वालियर-इंदौर और भोपाल में शनिवार से ही पानी गिर रहा है। इसके अलावा गुना, रायसेन, छतरपुर, नर्मदापुरम, सागर, दमोह, खंडवा, जबलपुर, रतलाम, धार, उज्जैन, रीवा, सीधी, नरसिंहपुर, उमरिया, छिंदवाड़ा, सिवनी और सतना में भी बारिश हुई। सबसे ज्यादा बारिश नरसिंहपुर और गुना में हुई। यहां करीब दो इंच बारिश दर्ज की गई। मध्यप्रदेश में छोटी-बड़ी सभी नदियों में क्षमता से ज्यादा पानी आ चुका है। डैम ओवरफ्लो होने लगे हैं। नर्मदा से लेकर चंबल, बेतवा, ताप्ती, शिप्रा, कालीसिंध, शिवना नदी तक उफान पर हैं। भोपाल से गुजरी कलियासोत नदी के उफान पर आने के बाद दामखेड़ा और मर्दाना टोला में 70 परिवारों को शिफ्ट करने की नौबत आ गई थी। यहां के कलियासोत, केरवा और भदभदा ओवरफ्लो हो गए।