सतना (ईन्यूज एमपी)-पंचायत राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल के गृह जिले सतना में ग्राम सभा के दौरान हंगामा कर दलित महिला सरपंच और पंचों के साथ दबंगों ने मारपीट कर दी। इस मामले में पुलिस का आरोपियों के प्रति उदार रवैया भी सामने आया। पुलिस ने 4 आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा तो दर्ज किया, लेकिन बाद में उन्हें धारा 151 के तहत पेश कर रिहाई का रास्ता भी दिखा दिया। उधर, इस मामले ने तूल भी पकड़ लिया है। रैगांव और मैहर विधायक दलित सरपंच के समर्थन में उतर आए हैं। नादन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जरियारी में शुक्रवार को आयोजित ग्राम सभा मे दबंगों ने हंगामा कर दिया। स्कूल में चल रही ग्राम सभा में लाठी-डंडे लेकर घुसे चंद्र प्रकाश पटेल उर्फ छोटू, बृजभान पटेल, चंद्रशेखर पटेल और बृज किशोर लोनी ने साथियाें के साथ सरपंच ललिता बौद्ध के साथ गाली-गलौज मारपीट शुरू कर दी। ग्राम पंचायत की निर्वाचित महिला सरपंच पर जातिगत टिप्पणियां करते हुए छोटू पटेल व उसके साथियों ने डंडे चलाए। बीच बचाव करने आई महिला पंच सरला साकेत, भगवनिया साकेत, कुसमी साकेत और अन्य लोगों के साथ भी मारपीट की। उनके कपड़े भी फाड़ दिए। उपद्रवियों ने पंचायत सचिव के हाथ से रजिस्टर छीन लिया और उसे पकड़ कर बाहर कर दिया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई लेकिन जब तक पुलिस पहुंची आरोपी वहां से निकल चुके थे। पंच सरला साकेत ने नादन थाना पहुंच कर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। इस घटना में महिला सरपंच ललिता बौद्ध, सरला, कुसमी और भगवनिया साकेत को चोट भी आई। शुक्रवार की रात घटना का वीडियो वायरल हुआ तो दलित सरपंच के उत्पीड़न का मामला सामने आया। जिसके बाद सियासी गर्मी भी देर रात तक बढ़ गई। सरला साकेत ने पुलिस को बताया कि चंद्रप्रकाश पटेल उर्फ छोटू कैंपर से अपने साथियों समेत वहां पहुंचा था। शुक्रवार की दोपहर लगभग 12 बजे जिस कक्ष में ग्राम सभा चल रही थी। वहां के दरवाजे को लात मारकर वह अंदर घुसा और सीधे गाली गलौज मारपीट पर उतारू हो गया। सरला ने पुलिस को बताया कि उसने जातिगत अपमान करते हुए यह भी कहा कि देखता हूं कि तुम लोग सरपंची चलाओगे