शिवपुरी ( ईन्यूज एमपी ) भारतीय राजनीति में इन दिनों ब्राम्हणों की उपेक्षा आम हो चुकी है आये दिन सत्ता से चूर लोगों द्वारा समाज को बांटने का काम किया जा रहा है , आये दिन अनर्गल अलाप किया जाता है । इसी सिलसिले में ब्राह्मणों के खिलाफ सार्वजनिक रूप से अभद्र टिप्पणी करने वाले भाजपा नेता प्रीतम लोधी के विरुद्ध मुरैना पुलिस ने आपराधिक मामला दर्ज किया है। भाजपा नेता की टिप्पणी को लेकर सम्पूर्ण प्रदेश के ब्राह्मण समुदाय में आक्रोष है। प्रदेश के शिवपुरी, ग्वालियर में विगत दिवस ब्राह्मण समाज द्वारा प्रीतम लोधी पर आपराधिक मामला दर्ज कराया है। आज मुरैना के ब्राह्मण समाज ने मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया। पुरानी कलेक्ट्रेट से कोतवाली तक समाज के सैकड़ों युवाओं ने जुलूस निकालकर यह संदेश भी दिया कि ग्राह्मणों के विरुद्ध इस तरह की टिप्पणियां वर्दास्त नहीं की जायेगी। ब्राह्मण समाज के द्वारा शिकायत किये जाने पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज करते हुये जांच शुरू कर दी है। विदित हो कि दो दिवस पूर्व शिवपुरी बदरवास के खरेह गांव में लोधी समाज द्वारा आयोजित छात्र सम्मान समारोह में भाजपा नेता प्रीतम लोधी को आमंत्रित किया था। अपने उद्बोधन में प्रीतम ने ब्राह्मणों के विरुद्ध सार्वजनिक अभद्रता की थी जिसका वीडियो बहुत तेजी से वायरल हुआ। इससे समाज में आक्रोष है। भारतीय जनता पार्टी ने भी इस टिप्पणी के विरोध में कारण बताओ नोटिस जारी किया है। देखना होगा की सत्ता के नशे से मदहोश इन सफेद पोशों पर बीजेपी आगे क्या कदम उठाती है , हालात यही रहे तो मिशन 23 में इस आक्रोश का मुहतोड़ जबाब ब्रिप समुदाय देगा ।