enewsmp.com
Home देश-दुनिया पंजाब: शूटिंग रेंज में भिड़े फौजी, एक दूसरे पर की फायरिंग, एक की मौत

पंजाब: शूटिंग रेंज में भिड़े फौजी, एक दूसरे पर की फायरिंग, एक की मौत

जालंधर। पंजाब के जालंधर में शूटिंग रेंज में कहासुनी होने के बाद एक फौजी द्वारा दूसरे की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
क्या है मामला
शहर से सटे आदमपुर शूटिंग रेंज में सेना के जवान प्रैक्टिस कर रहे थे। इसी दौरान मलकीत सिंह की राजीव कमाल से कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ने एक दूसरे पर गोलियां चला दीं। एक गोली राजीव को लग गई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, मलकीत सिंह को उसका इंचार्ज राजीव कमाल मानसिक तौर पर परेशान करता था। अक्सर ऐसे काम करने के लिए कहता था, जो एक अधिकारी होने के नाते उसे नहीं करवाने चाहिए। इसी बात से मलकीत काफी नाराज चल रहा था।
फिलहाल सेना के हिरासत में
राजीव कमाल है पटना का रहने वाला था। वह सेना में कंपनी हवलदार के पद पर तैनात था। वहीं, आरोपी फौजी मलकीत सिंह पंजाब के मोहाली का रहनेवाला है। वह नायक के पद पर तैनात है। थाना पतारा के एसएचओ गुरमीत राय के मुताबिक, मलकीत को फिलहाल सेना के डेरा ब्यास स्थित रेंज में ले जाया गया है। सेना के फैसले से जुड़े अपडेट्स आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी। इस मामले में फिलहाल सेना की ओर से कोई बयान नहीं आया है|

Share:

Leave a Comment