भोपाल(ईन्यूज एमपी)- मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी का इंतजार का कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। एमपीईबी में जल्द ही नई भर्तियां शुरू की जाएंगी। मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (एमपीईबी) द्वारा सब इंजीनियर सहित कई पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। पीईबी द्वारा कई परीक्षाओं के संबंध में कैलेंडर जारी किया गया है। जिसमें बताया गया है की जल्द ही कई पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। इस भर्ती अभियान की शुरुआत एक अगस्त 2022 से की जाएगी। इन पदों के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट peb.mponline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवार 16 अगस्त तक आवेदन कर पाएंगे। इसमें सब इंजीनियर और ड्राफ्ट्समैन सहित 2557 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। वहीं ग्रुप 1-2 व 5 सहित अन्य परीक्षा के जरिए 15 हजार पदों पर भर्तियां होगी। अक्टूबर में होने वाली भर्तियों में से जल्दी ग्रुप 1 सब ग्रुप 3 के रिक्त पदों के लिए आवेदन जल्द शुरू किए जाएंगे। वही एमपीपीईबी के परीक्षा कैलेंडर की मानें तो इसके लिए परीक्षा अक्टूबर महीने में आयोजित की जाएगी। आयु सीमा इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की कम से कम उम्र 18 साल और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है, जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट मिलेगी। कैसे होगा चयन इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा, जिसका आयोजन 24 सितंबर को सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 2:30 बजे से 5:30 बजे तक किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, नीमच, रतलाम, मंदसौर, सागर, सतना, खंडवा, सीधी और रीवा में किया जाएगा। आवेदन शुल्क इस भर्ती के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा, जबकि मध्य प्रदेश के अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/दिव्यांग उम्मीदवारों को 250 रुपये का आवेदन शुल्क चुकाना होगा। ग्रुप-1 व ग्रुप-3 के पदों पर भर्ती प्रक्रिया सितंबर में शुरू होगी वहीं पीईबी द्वारा ग्रुप 1, सब ग्रुप 3 के अंतर्गत उप प्रबंधक, प्रबंधक, सहायक प्रबंधक अधिनस्थ सह लेखापाल के विभिन्न पदों पर भर्ती प्रक्रिया सितंबर से आयोजित की जाएंगी। युवा हाउस कीपर, साइकेट्रिक, सोशल वर्कर, प्रोग्राम मैनेजर डिस्ट्रिक्ट मैनेजर आदि पात्रता रखेंगे। हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी आवेदन की तिथि की घोषणा नहीं की गई है। ग्रुप 1 सब ग्रुप 3 पदों के लिए विभिन्न पदों पर भर्तियां आयोजित की जाएंगी। हालांकि इसके लिए भी रिक्तियों की घोषणा नहीं की गई है लेकिन माना जा रहा है कि 200 से अधिक पदों पर इसके लिए भर्ती आयोजित की जा सकती है।