भोपाल(ईन्यूज एमपी)-राजधानी और आसपास के इलाकों में बीते कुछ दिनों से हो रही झमाझम बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। कई जगहों पर जलभराव की स्थिति है। मौसम विभाग ने सोमवार को भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसी बीच बारिश के कारण भोपाल-नर्मदापुरम रोड पर कलियासोत पुल के पास हाइवे की सड़क बह गई। गनीमत रही कि जब सड़क टूटी, उस वक्त वहां वाहनों की आवाजाही ज्यादा नहीं थी। इस वजह से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस बल के साथ-साथ नगर निगम का अमला मौके पर पहुंचा। पुल पर यातायात रोक दिया गया है। सड़क बहने के बाद प्रशासन ने बैरिकेडिंग कर ट्रैफिक को डायवर्ड किया है। गौरतलब है कि पहले भी इस सेतु के निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठ चुके हैं। पुल का निर्माण 559 करोड़ रुपये की लागत से सीडीएस नामक कंपनी ने करवाया है और इसी साल यह हाइवे शुरू हुआ था।