भोपाल(ईन्यूज एमपी)- मप्र विधानसभा का मानसून सत्र 13 सितंबर से शुरू होगा। यह पांच दिवसीय सत्र होगा, जो 17 सितंबर तक चलेगा। राज्यपाल की मंजूरी के बाद इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। बता दें कि पहले 25 जुलाई से प्रस्तावित था विधानसभा का मानसून सत्र। नगर पालिका, नगर परिषद, जिला पंचायत और जनपद पंचायत के अध्यक्ष के चुनाव के चलते भाजपा और कांग्रेस में सत्र आगे बढ़ाने को लेकर सहमति बनी थी।