enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश 4 हजार की रिश्वत लेते BMO गिरफ्तार, क्लिनिक चलाने की स्वीकृति देने के बदले मांगी थी घूस

4 हजार की रिश्वत लेते BMO गिरफ्तार, क्लिनिक चलाने की स्वीकृति देने के बदले मांगी थी घूस

खरगोन(ईन्यूज एमपी)- मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचारियों पर लगातार हो रही कार्रवाई के बावजूद अधिकारी बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला खरगोन जिले से आया है। इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने झिरन्या बीएमओ को 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा।

लोकायुक्त पुलिस ने बताया कि सनावद तहसील क्षेत्र के ग्राम दशोरा निवासी अंकित बिरला ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि ग्राम आभापुरी में क्लीनिक संचालन के लिए झिरन्या बीएमओ स्वीकृति देने के एवज में 10 हजार रुपए की मांग कर रहे हैं। शिकायत पर 14 जून 2022 को रिश्वत की मांग की रिकॉर्डिंग संपादित करवाई गई। इसके बाद बुधवार को बीएमओ डॉक्टर दीपक जायसवाल को 4 हजार की रिश्वत राशि लेते हुए ट्रैप किया गया।

फिलहाल लोकायुक्त टीम डॉक्टर दीपक जायसवाल के खिलाफ थाना चैनपुर में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2018 की धारा 7 के अंतर्गत कार्रवाई कर रही है।

Share:

Leave a Comment