देवास(ईन्यूज एमपी)- कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मूथुट फायनेंस बैंक पर डकैती की योजना बनाते पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास चाकू, लोहे की राड सहित अन्य धारदार हथियार बरामद किए गए हैं। आरोपित बाइक भी चोरी करते थे। उनके पास 11 बाइक बरामद की गई है। डैकती की योजना का सीएसपी विवेकसिंह ने रविवार दोपहर में कोतवाली थाने में प्रेसवार्ता लेकर राजफाश किया। पुलिस ने बताया कि पांच बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित हथियारों से लेकर लेस होकर एबी रोड पर मूथुट फायनेंस बैंक परिसर के पास ही एक खाली प्लाट पर डकैती की योजना बना रहे थे। आरोपित नशा भी कर रहे थे। आरोपितों से पुलिस ने जो बाइक बरामद की है, उसे वे अस्पतालों की पार्किंग व भीड़भाड़ वाले इलाकों से चुराते थे। वारदात को अंजाम देने के लिए भी इन्हीं बाइकों को इस्तेमाल होता था। साथ ही नशे का शौक पूरा करने के लिए सस्ते दामों में बाइक बेचते थे। कोतवाली पुलिस ने आरोपित 26 वर्षीय देवकरण पुत्र भीमसिंह बामनिया निवासी शांति नगर अमोना, 22 वर्षीय पंकज उर्फ रुपेश पुत्र राजकुमार प्रजापति निवासी गंजीकुआ देवास, 23 वर्षीय अनस पुत्र शाबिर निवासी नई आबादी लोहार पट्टी देवास, 37 बबलू पुत्र जगदीश चौहान राधागंज देवास व 45 वर्षीय बबला उर्फ इरफान पुत्र रेहमुद्दीन वासुदेवपुरा कंजर मोहल्ला देवास को गिरफ्तार किया है। बबलू पर कोतवाली थाने में करीब दस अपराध दर्ज है। अन्य तीन आरोपितों पर भी विभिन्न थानों आपराधिक रिकार्ड हैं।