enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश *क्या फिर होगा सीधी, चुरहट सहित अन्य नगर पालिका में अध्यक्ष का आरक्षण.?*

*क्या फिर होगा सीधी, चुरहट सहित अन्य नगर पालिका में अध्यक्ष का आरक्षण.?*

भोपाल (ईन्यूज एमपी)- नगरीय निकायों में चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ होने के ठीक एक दिन पहले मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास विभाग के उपसचिव आर.के. कार्तिकेय ने सचिव मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग को एक पत्र लिखकर विंध्य क्षेत्र की सीधी, चुरहट, अनूपपुर, धनपुरी, उमरिया एवं अन्य जिलों के 7 नगरीय निकायों के अध्यक्ष पद का आरक्षण 2014 में किये गये आरक्षण के आधार पर कराये जाने के निर्देश दिये हैं । 10 जून 2022 को लिखे अपने पत्र में पुनः आरक्षण करवाये जाने को कहा गया है। इस पत्र के जारी होने के बाद से राजनैतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है और ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि परिवर्तन होने के उपरांत सारा का सारा समीकरण जो अब तक लोगों ने बनाया था, वह बिगड़ जायेगा। बहरहाल निर्वाचन आयोग और कलेक्टर सह जिला निर्वाचन अधिकारी क्या कदम इस पर उठाते हैं ? इस पर सभी की निगाह आज 11 जून 2022 को बनी रहेगी।

Share:

Leave a Comment