enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश आज साफ होगी पंचायत चुनाव कि तस्वीर, 3 बजे तक 'वापसी', बंटेंगे चिन्ह....

आज साफ होगी पंचायत चुनाव कि तस्वीर, 3 बजे तक 'वापसी', बंटेंगे चिन्ह....

भोपाल (ईन्यूज एमपी)- मध्यप्रदेश पंचायत चुनाव में आज 10 जून को दोपहर 3 बजे तक 'नाम वापसी' होगी। यानी, जिला पंचायत, जनपद पंचायत सदस्य और पंच-सरपंच के लिए भरे गए नामांकन उम्मीदवार वापस ले सकेंगे। इसके बाद चुनावी मैदान में उतरने वाले उम्मीदवारों की तस्वीर साफ होगी। सबसे ज्यादा जोर-आजमाइश जिपं सदस्य के लिए है।

जिला और जनपद सदस्य ही अध्यक्ष चुनेंगे। ऐसे में वे नेता जो अध्यक्ष बनने का सपना देख रहे हैं, वे अपने सामने कैंडिडेट्स से दो-तीन दिन से मनुहार करते रहे। अब आज शुक्रवार को ही तस्वीर साफ होगी कि उनकी इस मनुहार का कितना फायदा उन्हें मिलेगा।


गौरतलब है कि आज दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी होगी। गुरुवार को अवकाश होने से नाम वापसी की कार्रवाई नहीं हुई। आज स्थिति साफ होगी कि पंच, सरपंच, जिपं सदस्य या जनपद सदस्य के कितने नामांकन वापस लिए गए।


नाम वापसी के साथ शेष रहे प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न भी मिलेंगे। पंचायत चुनाव तीन चरण में हो रहे हैं। पहले चरण का मतदान 25 जून, दूसरे चरण का मतदान 1 जुलाई और तीसरे चरण का मतदान 8 जुलाई को सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक होगा।

Share:

Leave a Comment