enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश तेज रफ्तार का कहर, सरपंच पति कि मौत, एक गंभीर.....

तेज रफ्तार का कहर, सरपंच पति कि मौत, एक गंभीर.....

रीवा (ईन्यूज एमपी)-बैकुंठपुर थाना अंतर्गत मझगवां बस स्टैंड का मामला
रीवा जिले के बैकुंठपुर थाना अंतर्गत हुए सड़क हादसे में सरपंच ​पति की मौत हो गई। जबकि बाइक में पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। सूत्रों की मानें तो एक बाइक में सवार होकर दो लोग सिरमौर-रीवा हाईवे के रास्ते बैकुंठपुर से सगरा की ओर जा रहे थे। जैसे ही बाइक मझिगवां के पास पहुंची तो तेज रफ्तार होने के कारण अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से भिड़ गई। दावा है कि बाइक चला रहे प्रौढ़ को हेड इंजरी हो गई।

वहीं पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों ने बिजली के पोल से टकराता देख डायल 100 व थाना पुलिस को सूचना दी। जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर 108 एंबुलेंस से लेकर दोनों को एसजीएमएच पहुंची। जहां चिकित्सकों ने सरपंच ​पति को मृत घोषित कर दिया है। जबकि घायल को भर्ती कर उपचार दिया जा रहा है। फिलहाल मर्ग कायम कर पंचनामा कार्रवाई करते हुए पीएम कराया जा रहा है।


बैकुंठपुर थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार मिश्रा ने बताया कि बुधवार की दोपहर एक बजे मझिगवां बस स्टैंड के पास दुर्घटना हुई है। जहां ट्रांसफार्मर में लगे बिजली के पोल में भिड़ने के कारण सरपंच पति दिनेश चतुर्वेदी पुत्र यज्ञप्रताप चतुर्वेदी (52) निवासी लउआ कोठार की हेड इंजरी होने के कारण घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। जबकि सत्यम अवस्थी पुत्र राजेन्द्र अवस्थी (22) निवासी मझिगवां को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एसडीओपी पहुंचे घटनास्थल
बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के मझगवां गांव में राह चलते हुई दुर्घटना से एक की मौत के बाद सिरमौर एसडीओपी नवीन तिवारी मौके पर पहुंचे है। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण कर हादसा की जानकारी थाना प्रभारी से ली है। साथ ही घायल को समुचित इलाज मुहैया कराने की व्यवस्थाएं बनाई है। बता दें​ कि रीवा जिले में तीन दिन में तीन सड़क हादसे हो चुके है। जिनमे अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है। सभी दुर्घटनाएं हाईवे में ही हुई है।

Share:

Leave a Comment