सिंगरौली(ईन्यूज एमपी)- लोकायुक्त पुलिस रीवा द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए प्रभारी जिला आयुष अधिकारी सिंगरौली को ₹10000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। लोकायुक्त पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रभारी जिला आयुष अधिकारी सिंगरौली डॉक्टर अनुपमा रौशन द्वारा जिला आयुष कार्यालय सिंगरौली से अनुबंधित पारुल एजेंसी में भगवानदास साकेत एवं रामप्रसाद साकेत को आउट सोर्स पर नियुक्त कराने के उपरांत कमीशन के रूप में ₹10000 की मांग की गई थी जिसकी शिकायत फरियादी द्वारा लोकायुक्त रीवा में की गई थी जिसके बाद आज आठ सदस्य दल द्वारा आरोपी महिला डॉक्टर को 10000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है। - जिला आयुष कार्यालय जिला सिंगरौली से अनुबंधित पारूल एजेंसी में आवेदक एवं उसके पुत्र को आउटसोर्स पर नियुक्त कराने के उपरान्त कमीशन के रूप में 10,000/- रूपये रिश्वत की मांग की गई, जिसे आज दिनांक 06.06.2022 को 10,000/- रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। ट्रेप कि कार्यवाही मे प्रवीण सिंह परिहार, उप पुलिस अधीक्षक , उप निरीक्षक ऋतुका शुक्ला आकांक्षा पाण्डेय व आरक्षक शैलेन्द्र मिश्रा धर्मेन्द्र जायसवाल विजय पाण्डेय पवन पाण्डेय मुकेश मिश्रा व 8 सदस्यीय टीम शामिल रही।