enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश निर्वाचन आयुक्त की आईजी कमिश्नर को दो टूक ,चुनाव में कहीं भी कोई अप्रिय स्थिति न बने.....

निर्वाचन आयुक्त की आईजी कमिश्नर को दो टूक ,चुनाव में कहीं भी कोई अप्रिय स्थिति न बने.....

भोपाल(ईन्यूज एमपी)- पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव साथ-साथ हो रहे हैं, इसलिए सुरक्षा पर विशेष ध्यान रहे। किहीं भी कोई अप्रिय स्थिति न बने, इसकी चिंता करें। अभी पर्याप्त समय है कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के साथ मिलकर तैयारी कर लें। यह निर्देश राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने शनिवार को कमिश्नर और आइजी को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुई समीक्षा बैठक में दिए।


उन्होंने कहा कि चुनाव के हिसाब से पुलिस बल, मतदान पेटी और अन्य कर्मचारियों को एक जिले से दूसरे में भेजने की कमिश्नर और आइजी समीक्षा करें। कानून व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें। निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए सभी जरूरी कदम उठाएं। यह सुनिश्चित कर लें कि कहीं भी कोई अप्रिय स्थिति नहीं बने। मतदान किसी भी सूरत में प्रभावित नहीं होना चाहिए। इसके लिए जिलेवार कार्ययोजना बनाकर काम करें। इसमें कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों का मार्गदर्शन करें। राष्ट्रीय सुरक्षा कानून, अवैध शराब की बिक्री पर रोक, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कराएं। इस बार जिला पंचायत और जनपद पंचायत के सदस्य का चुनाव भी मतपत्र से होगा, इसलिए मतपत्रों का मुद्रण समय पर हो जाए, इसकी चिंता करें। बैठक में ग्वालियर-चंबल के अधिकारियों ने बतायाकि सीमावर्ती जिलों में निगरानी बढ़ाई गई है। जल्द ही बार्डर मीटिंग भी करेंगे। इस दौरान आयोग के सचिव राकेश सिंह, विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी दुर्गविजय सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।




Share:

Leave a Comment