enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश 9 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार हुआ राजस्व निरिक्षक......

9 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार हुआ राजस्व निरिक्षक......

देवास(ईन्यूज एमपी)- उज्जैन लोकायुक्त की टीम ने देवास जिले में कार्रवाई की है। लोकायुक्त ने राजस्व निरीक्षक राजेंद्र धुर्वे को 9 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। राजस्व निरीक्षक ने जमीन सीमांकन के लिए 20 हजार रुपये की मांग की थी। एक सप्ताह पहले पीड़ित किसान ने 11 हजार रुपये राजस्व निरीक्षक को दिए थे। शुक्रवार दोपहर किसान 9 हजार रुपये देने पहुंचा था। इस दौरान लोकायुक्त ने आरआइ को ट्रेप किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सतवास तहसील के बड़ोदा गांव के रहने वाले सत्यनारायाण गुर्जर की 9 बीघा जमीन है। जमीन सीमांकन को लेकर गुर्जर ने लोक सेवा केंद्र में कुछ दिन पहले आवेदन दिया था। इसके बाद प्रकरण तहसील कार्यालय में राजस्व निरीक्षक राजेंद्र धुर्वे के पास पहुंचा तो उन्होंने जमीन सीमांकन के लिए रुपयों की मांग की।

किसान से 11 हजार रुपये लेने के बाद राजस्व निरीक्षक धुर्वे जमीन सीमाकंन करने पहुंचे थे, लेकिन नक्शे में गड़बड़ी बताकर सीमाकंन नहीं किया और 9 हजार रुपये की मांग की। जिस पर परेशान किसान ने 1 जून को शिकायत लोकायुक्त को कर दी।

शुक्रवार को दोपहर में किसान राजस्व निरीक्षक के शासकीय आवास पर रुपये लेकर पहुंचा और जैसे ही रुपये दिए। लोकायुक्त ने राजस्व निरीक्षक धुर्वे को पकड़ लिया। किसान सत्यनारायण गुर्जर ने बताया कि करीब एक माह उन्हें सीमाकंन के लिए भटकाया जा रहा था। आरआइ ने रुपये की मांग की तो 1 जून को शिकायत लोकायुक्त से कर दी।

Share:

Leave a Comment