सतना (ईन्यूज एमपी)-विश्व साइकिल दिवस पर सतना शहर की सड़कों पर मतदाता जागरूकता के लिए साइकिलों ने रफ्तार पकड़ी। इस दौरान कलेक्टर, सीईओ और कमिश्नर समेत जिले के अन्य अफसरों ने भी बच्चों-युवाओं के साथ साइकिलिंग की और अच्छी सेहत के साथ सबसे पहले मतदान का संदेश दिया। विश्व साइकिल दिवस पर सेंस अभियान के तहत शुक्रवार को सतना में स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन और नगर निगम सतना के संयुक्त तत्वावधान में साइकिल रैली आयोजित की गई। रैली सुबह नगर निगम कार्यालय से शुरू हुई और स्टेशन रोड, जयस्तंभ चौक, धवारी, राजेन्द्र नगर होते हुए सिविल लाइन स्थित चौपाटी पहुंची। जहां जागरूकता संदेश के साथ इसका समापन किया गया। रैली में शामिल लोगों ने साइकिल चलाते हुए मतदाताओं को सारे काम छोड़ कर सबसे पहले वोट देने का संदेश भी नारों के माध्यम से दिया। कलेक्टर ने दिलाई शपथ चौपाटी में रैली के समापन के दौरान कलेक्टर अनुराग वर्मा ने सभी को भयमुक्त और निष्पक्ष मतदान की शपथ दिलाई। कलेक्टर ने कहा कि मतदान आप का अधिकार है और इस अधिकार की लोकतंत्र में बड़ी महत्ता है। सभी को मतदान अवश्य करना चाहिए और इसके लिए अन्य लोगों को भी प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनाव जनता के लिए जनता के ओर से होते हैं, इसलिए इसमें जनता की सहभागिता बेहद अहम है। हम सब का दायित्व है कि राग द्वेष, जाति-धर्म की विचारधारा से हटकर निष्पक्ष, भयमुक्त व शांतिपूर्ण निर्वाचन में सहयोग करें। सीईओ जिला पंचायत डॉ. परीक्षित राव ने नव मतदाताओं से मतदान में बढ़-चढ़ कर सहभागिता का आह्वान किया। कमिश्नर नगर निगम राजेश शाही ने बताया कि विश्व साइकिल दिवस पर सेंस गतिविधि के तहत साइकिल रैली के आयोजन का प्रयास किया गया है। ऐसे आयोजनों के जरिए मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के प्रयास पिछले वर्षों से किए जाते रहे हैं, जिनके अच्छे परिणाम सामने आए हैं। रैली में कलेक्टर अनुराग वर्मा, सीईओ डॉ. परीक्षित राव, कमिश्नर राजेश शाही, डीपीओ सौरभ सिंह, नगर निगम के इंजीनियर अरुण तिवारी, दस्ता प्रभारी रमाकांत शुक्ला, राजस्व अधिकारी दिनेश त्रिपाठी, जितेंद्र सिंह परिहार, आरंभ समिति के अंकित शर्मा रॉकी, समाजसेवी विनोद गेलानी समेत बड़ी संख्या में युवा-बच्चे शामिल रहे।